निशुल्क नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर संपन्न
135 से ज्यादा मरीज लाभान्वित,23 मोतियाबिंद ऑपरेशन
युथ फोरम,शताब्दी गौरव,ब्लेस्ड फ़ॉर एवर का आयोजन
यंदर : - दृष्टि' वीजन फ़ॉर ऑल और 'स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत' कार्यक्रम के तहत सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), ब्लेस्ड फॉर एवर,शताब्दी गौरव के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया.
फोरम के महासचिव अतुल गोयल व पीआरओ विष्णु पारीक ने बताया की भायंदर (वेस्ट) के संगीता कॉम्प्लेक्स में इसका आयोजन पूर्व नगरसेवक महेंद्रसिंह चौहान की प्रेरणा से संजीव चौहान व राजीव चौहान ने किया। शिविर में 135 से ज्यादा लोगों की नेत्र जांच व 23 लोगों को भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से ऑपरेशन के लिए ले जाया गया.डायबिटीज,ब्लड प्रेसर जांच गेलेक्सी हॉस्पिटल की और से की गई।135 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए।
फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन व निर्मला माखीजा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोंसा,रमेश बंबोरी,महेंद्रसिंह चौहान, दिव्यांग क्रिकेटर गणेश पिसाल,सूरजप्रकाश सांडेसर, कमलेश शाह, जैन मित्र संघ के धर्मेश रांका, मनीष मुणोत गोम्स,जवाहर शाह संजीव चौहान, सी.डी सिंह, गौरव अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।शिविर में अमोल पाटिल,चंद्रकांत मिश्रा,आनंद जगताप,मंगेश बागुल,प्रणाली तामणकर, गैलेक्सी हॉस्पिटल से रिंकू सुधीर झा,नयना जाधव,राजलक्ष्मी राठौड़ प्रतिक भोये ने सेवाएं दी
आगामी शिविर गुरुवार 3 मार्च को होगा। सहयोगी लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई महानगर व सूरजप्रकाश,जीसीएस बेनकेट हॉल थे।शिविर को सफल बनाने में कमलेश शाह,रवि टुन्ना सूंदर कोनार,राहुल यादव,जगदीश शर्मा दिनेश सराफ , राकेश अग्रवाल ने मेहनत की।अधिक जानकारी के लिए राहुल यादव से 9004242210 / 9029251785 पर संपर्क करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें