भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में रक्तदान अभियान मंगलवार से

लता मंगेशकर की स्मृति में दो दिन रक्तदान करेगी मुंबई

लता मंगेशकर की याद में पांच रेलवे स्टेशनों पर दो दिन तक एमसीएचआई के रक्तदान शिविर


मुंबई।
भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री की प्रतिनिधि संस्था क्रेडाई-एमसीएचआई ने विशाल पैमाने पर रक्तदान की मुहिम शुरू की है। मंगलवार से शुरू होनेवाली इस मुहिम के तहत अगले दो दिनों तक मुंबई के सीएसटी, दादर, बांद्रा, अंधेरी, और घाटकोपर रेलवे स्टेशनों पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे, जिनमें बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करेंगे।  

‘हीरो बनिये, क्योंकि यह आपके खून में है’, एमसीएचआई की यह टैग लाइन लोगों में रक्तदान की भावना को मजबूती देने में सफल साबित रही है, इसीलिए 15 व 16 फरवरी को (मंगल व बुधवार) सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक सीएसटी, दादर, बांद्रा, अंधेरी, और घाटकोपर रेलवे स्टेशनों पर चलनेवाले रक्तदान शिविरों को अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है। क्रेडाई-एमसीएचआई की कोशिश है कि रक्त की कमी की वजह से किसी भी बीमार या घायल की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इसीलिए स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की स्मृति में ये रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 

मुंबई के अस्पतालों की यह सच्चाई है कि वहां पर हर मिनट किसी न किसी मरीज को रक्तदान की जरूरत होती है। आकस्मिक सर्जरी या दुर्घटनाओं के वक्त तो रक्त की जरूरत अचानक बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, साथ ही कैंसर के रोगी या नवजात शिशु को भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है। जबकि ब्लड बैंकों में अक्सर रक्त की उपलब्धता कम रहती है। क्रेडाई-एमसीएचआई मुंबई के जरूरतमंद लोगों की जान बचाने की कोशिश में निस्वार्थ भाव से मानव जाति की सेवा के क्षेत्र में काम करनेवाली कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री की प्रतिनिधि संस्था है। मुंबई के लोगों में रक्तदान की भावना को मजबूती देने की कोशिश के तहत ही लता मंगेशकर की स्मृति में क्रेडाई-एमसीएचआई ने ये रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप