लक्ष्मणगढ़ नागरिक द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान
समाज के सजग प्रहरियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
लक्षमनगढ:-सरकारी कार्यालयों, सामाजिक संस्थाओं, निजी अस्पताल व महाविद्यालय के कोरोना योद्धाओ को लक्षमनगढ नागरिक परिषद की ओर से दिये जा रहे सम्मान की कड़ी मे गुरूवार को परिषद पदाधिकारियो ने कोरोना वारियर्स के रूप मे सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल सैनी ने बताया कि परिषद अध्यक्ष विष्णु भूत मंत्री पवन गोयनका, परिषद के युवा अध्यक्ष जगदीश सैनी, मंत्री निशान्त गोयनका, सदस्य साजीद खिलजी ने सरकारी कार्मिक, अधिवक्ता, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, जनसेवक, व्यवसायियो को सम्मान पत्र भेट कर सम्मान किया।
सैनी ने बताया कि कोरोना वारियर्स के रूप मे व्याख्याता बिहारी लाल बालाण, सरकारी शिक्षक बलदेव सैनी, एड़वोकेट रविन्द्र शर्मा, एड़वोकेट ललित पुरोहित, दि माताजी एनर्जी कम्पनी के मांगीलाल परमेश्वर शर्मा, व्यवसायी अनिल सिंघल, सामाजिक कार्यकर्या बहादुर नायक, कमल तमोली, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक भंवर लाल, सहायक कर्मचारी सज्जन सैनी को कोरोना वारियर्स के रूप मे सम्मान पत्र भेट कर आज सम्मानित किया गया।
लक्षमनगढ:-सरकारी कार्यालयों, सामाजिक संस्थाओं, निजी अस्पताल व महाविद्यालय के कोरोना योद्धाओ को लक्षमनगढ नागरिक परिषद की ओर से दिये जा रहे सम्मान की कड़ी मे गुरूवार को परिषद पदाधिकारियो ने कोरोना वारियर्स के रूप मे सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल सैनी ने बताया कि परिषद अध्यक्ष विष्णु भूत मंत्री पवन गोयनका, परिषद के युवा अध्यक्ष जगदीश सैनी, मंत्री निशान्त गोयनका, सदस्य साजीद खिलजी ने सरकारी कार्मिक, अधिवक्ता, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, जनसेवक, व्यवसायियो को सम्मान पत्र भेट कर सम्मान किया।
सैनी ने बताया कि कोरोना वारियर्स के रूप मे व्याख्याता बिहारी लाल बालाण, सरकारी शिक्षक बलदेव सैनी, एड़वोकेट रविन्द्र शर्मा, एड़वोकेट ललित पुरोहित, दि माताजी एनर्जी कम्पनी के मांगीलाल परमेश्वर शर्मा, व्यवसायी अनिल सिंघल, सामाजिक कार्यकर्या बहादुर नायक, कमल तमोली, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक भंवर लाल, सहायक कर्मचारी सज्जन सैनी को कोरोना वारियर्स के रूप मे सम्मान पत्र भेट कर आज सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें