अस्पतालों में बेड के लिए महानगरपालिका की ऑनलाइन सुविधा
मनपा का हेल्पलाइन नंबर भी जारी,गीता जैन की मांग मंजूर
भायंदर:-मीरा भाईंदर महानगर पालिका द्वारा कोविड19 संबंधित मरीज़ के उपचार हेतु सरकार की और से 80% बेड्स सरकारी रेट से आरक्षित किये है.
नागरिकों की सुविधा एवं जानकारी के लिये ऑनलाइन सुविधा महानगरपालिका ने शुरु की है ।
www.covidbedmbmc.in
इस वेबसाइट के जरिये किस अस्पताल में ICU के और नॉन ICU के कितने बेड उपलब्ध है, ये जानकारी मिल सकेगी । साथ ही बेड की बुकिंग online भी की जा सकेगी।
इसके अलावा एक helpline land line नंबर 022-28141516 रहेगा, जिस पर पूरी जानकारी मिल सकेगी । इस फोन नंबर के माध्यम से बेड, रुग्नवाहिका (ambulance) व शववाहिनी बुक करने की सुविधा शुरू की गयी है ।
नोट : इस हेल्पलाइन नंबर एवं website पर मीरा भाईंदर के पालिका क्षेत्र के अस्पतालों की ही जानकारी मिल सकेगी ।
सरकारी नियमों की अवहेलना करके मरीजों से , तय किये गए रेट से ज्यादा charge करने पर गैलेक्सी हॉस्पिटल का रेजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है ।
इस संदर्भ में अधिक जानकारी व शिकायत के लिए महापालिका में संपर्क कर सकते है.ज्ञात हो पिछले कई दिनों से विधायक गीता जैन मनपा आयुक्त से यह मांग कर रही थी.
भायंदर:-मीरा भाईंदर महानगर पालिका द्वारा कोविड19 संबंधित मरीज़ के उपचार हेतु सरकार की और से 80% बेड्स सरकारी रेट से आरक्षित किये है.
नागरिकों की सुविधा एवं जानकारी के लिये ऑनलाइन सुविधा महानगरपालिका ने शुरु की है ।
www.covidbedmbmc.in
इस वेबसाइट के जरिये किस अस्पताल में ICU के और नॉन ICU के कितने बेड उपलब्ध है, ये जानकारी मिल सकेगी । साथ ही बेड की बुकिंग online भी की जा सकेगी।
इसके अलावा एक helpline land line नंबर 022-28141516 रहेगा, जिस पर पूरी जानकारी मिल सकेगी । इस फोन नंबर के माध्यम से बेड, रुग्नवाहिका (ambulance) व शववाहिनी बुक करने की सुविधा शुरू की गयी है ।
नोट : इस हेल्पलाइन नंबर एवं website पर मीरा भाईंदर के पालिका क्षेत्र के अस्पतालों की ही जानकारी मिल सकेगी ।
सरकारी नियमों की अवहेलना करके मरीजों से , तय किये गए रेट से ज्यादा charge करने पर गैलेक्सी हॉस्पिटल का रेजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है ।
इस संदर्भ में अधिक जानकारी व शिकायत के लिए महापालिका में संपर्क कर सकते है.ज्ञात हो पिछले कई दिनों से विधायक गीता जैन मनपा आयुक्त से यह मांग कर रही थी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें