मिरा भाईंदर में कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार ५० करोड दे- डॉ.आसिफ शेख
सामाजिक संस्थाओं का सहयोग ले मनपा
मुंबई :- महाराष्ट्र सरकार के पुर्व राज्यमंत्री दर्जा व मिरा भाईंदर मनपा के विरोधी पक्ष नेता डॉ.आसिफ शेख ने कहा है कि मिरा भाईंदर में दिन प्रतिदिन बढते हुए कोरोना पेशंट को दुखते हुए शहर की बिघडती परिस्थिती नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार को अधिक वेंटिलेटर,रेपिड ऐनटिजेन टेस्टींग किट के साथ आवश्यक दवाईयाॅं व आरोग्य सुविधा के लिए ५० करोड का विशेष निधी व पैकेज दिया जाय।और इसी साथ नये आयुक्त को मदत करने लिए एक अतिरिक्त स्वतंत्र वरिष्ठ अनुभवी आयएएस अधिकारी खास कोरोना कोविड-१९ के नियंत्रण के लिए नियुक्त करना चाहिए।
डाॅ.आसिफ शेख ने इस संदर्भ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार व आरोग्य मंत्री राजेश टोपे को लिखित रूप में पत्र देकर कहा है कि मिरा भाईंदर की परिस्थिती बढते हुए कोरोना के पेशंट को दुखते हुए काफी चिंताजनक होती जा रही है अबतक साडेपाच हजार से जादा कोरोना पाॅजिटीव पेशंट पाये गये और १९० से जादा पेशंट की मौत हो चुकी है।रिकवरी रेट ६५ प्रतिशत है लेकिन आनेवाले समय में बडी संख्या पेशंट बढने की संभावना भी है। डाॅ.आसिफ शेख ने कहा कि उन्होंने १७ जुन को राज्य सरकार को लेटर लिखकर १०० वेंटिलेटर की माॅंग की थी जिसमें से १७ वेंटिलेटर व ४ हजार रेपिड ऐनटिजेन टेस्टींग किट कल ही मिरा भाईंदर मनपा को देनेपर उपमुख्यमंत्री व आरोग्य मंत्री आभार व्यक्त करते हुए डाॅ.आसिफ शेख ने माॅंग की है कि अतिरिक्त ८३ वेंटिलेटर व २५ हजार रेपिड ऐटिजेन टेस्टींग किट जल्द से जल्द मनपा को दिये जाये जिससे कोरोना के पेशंट पर तत्काल उपचार कर उन्हे ठिक किया जा सकता है। डाॅ आसिफ शेख ने बताया कि मनपा की आर्थिक स्थिती ठिक नहीं है,हर महिने अत्यावश्यक सेवा व कर्ज का हफ्ता पर खर्च होने पर बची हुई रकम से मनपा कर्मचारियों का पगार होता है लेकिन अब मनपा अधिकारी व कर्मचारियों का पगार समय पर होगा की नहीं इसकी कोई गेरेंटी नहीं है।
मनपा की आवक इनकम का जरिया हाऊस टैक्स,पानी बिल व ओपन लैंड टैक्स,डेव्हलपमेंट चार्ज आदी से होता है लेकिन अबतक मनपा को इनकम नहीं हुई है इसी के कारण मनपा ठेकेदारों के १०० करोड से जादा बिल का पेमेंट पिछले पाच महिनों से नहीं हुआ है।इसीबीच कोरोना के संकट के चलते मनपा के पास फंड की बेहत कमी है और मनपा आर्थिक संकट मे दिखाई दे रही है। मिरा भाईंदर की जनता के हित को ध्यान रखते हुए तात्काळ राज्य सरकार को मनपा आर्थिक स्थिती को सुधारने के लिए ५० करोड का निधी व पेकेज देना आवश्यक है और साथ ही साथ कोरोना पेशंट के लिए ८३ वेंटिलेटर,२५ हजार टेस्टींग कीट व नये आयुक्त की सहायता के लिए एक अनुभवी वरिष्ठ आयएएस अधिकारी की नियुक्ती करने की माॅंग डाॅ आसिफ शेख ने महाराष्ट्र सरकार से की है।मालेगांव में किस तरह कोरोना ख़त्म हुआ उसकी जानकारी लेने के लिए अधिकारियों की टीम मालेगांव भेजकर वहाँ के प्रशासन से मिले और उनका पैटर्न मिरा भाईंदर में लागू करें जिससे मालेगांव की तरह मिरा भाईंदर कोरोना मुक्त हो सके। डॉ.आसिफ शेख ने कहा कि लोगों को अब लोगों को पता है कि कोरोना के साथ ही हमें जीना है।लॉकडाऊन करने से कुछ नहीं होनेवाला है वैसे ही जनता रोजी रोटी कारोबार नहीं होने से बेहद परेशानी में है।राज्य सरकार को जनता को राहत देकर कानून का पालन करते हुए कारोबार धंदा चालू करने की परमिशन तात्काल देने पर निर्णय लेना ही चाहिए अन्यथा विपरित परिणाम होने की संभावना भी जताई जा रही है।
मुंबई :- महाराष्ट्र सरकार के पुर्व राज्यमंत्री दर्जा व मिरा भाईंदर मनपा के विरोधी पक्ष नेता डॉ.आसिफ शेख ने कहा है कि मिरा भाईंदर में दिन प्रतिदिन बढते हुए कोरोना पेशंट को दुखते हुए शहर की बिघडती परिस्थिती नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार को अधिक वेंटिलेटर,रेपिड ऐनटिजेन टेस्टींग किट के साथ आवश्यक दवाईयाॅं व आरोग्य सुविधा के लिए ५० करोड का विशेष निधी व पैकेज दिया जाय।और इसी साथ नये आयुक्त को मदत करने लिए एक अतिरिक्त स्वतंत्र वरिष्ठ अनुभवी आयएएस अधिकारी खास कोरोना कोविड-१९ के नियंत्रण के लिए नियुक्त करना चाहिए।
डाॅ.आसिफ शेख ने इस संदर्भ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार व आरोग्य मंत्री राजेश टोपे को लिखित रूप में पत्र देकर कहा है कि मिरा भाईंदर की परिस्थिती बढते हुए कोरोना के पेशंट को दुखते हुए काफी चिंताजनक होती जा रही है अबतक साडेपाच हजार से जादा कोरोना पाॅजिटीव पेशंट पाये गये और १९० से जादा पेशंट की मौत हो चुकी है।रिकवरी रेट ६५ प्रतिशत है लेकिन आनेवाले समय में बडी संख्या पेशंट बढने की संभावना भी है। डाॅ.आसिफ शेख ने कहा कि उन्होंने १७ जुन को राज्य सरकार को लेटर लिखकर १०० वेंटिलेटर की माॅंग की थी जिसमें से १७ वेंटिलेटर व ४ हजार रेपिड ऐनटिजेन टेस्टींग किट कल ही मिरा भाईंदर मनपा को देनेपर उपमुख्यमंत्री व आरोग्य मंत्री आभार व्यक्त करते हुए डाॅ.आसिफ शेख ने माॅंग की है कि अतिरिक्त ८३ वेंटिलेटर व २५ हजार रेपिड ऐटिजेन टेस्टींग किट जल्द से जल्द मनपा को दिये जाये जिससे कोरोना के पेशंट पर तत्काल उपचार कर उन्हे ठिक किया जा सकता है। डाॅ आसिफ शेख ने बताया कि मनपा की आर्थिक स्थिती ठिक नहीं है,हर महिने अत्यावश्यक सेवा व कर्ज का हफ्ता पर खर्च होने पर बची हुई रकम से मनपा कर्मचारियों का पगार होता है लेकिन अब मनपा अधिकारी व कर्मचारियों का पगार समय पर होगा की नहीं इसकी कोई गेरेंटी नहीं है।
मनपा की आवक इनकम का जरिया हाऊस टैक्स,पानी बिल व ओपन लैंड टैक्स,डेव्हलपमेंट चार्ज आदी से होता है लेकिन अबतक मनपा को इनकम नहीं हुई है इसी के कारण मनपा ठेकेदारों के १०० करोड से जादा बिल का पेमेंट पिछले पाच महिनों से नहीं हुआ है।इसीबीच कोरोना के संकट के चलते मनपा के पास फंड की बेहत कमी है और मनपा आर्थिक संकट मे दिखाई दे रही है। मिरा भाईंदर की जनता के हित को ध्यान रखते हुए तात्काळ राज्य सरकार को मनपा आर्थिक स्थिती को सुधारने के लिए ५० करोड का निधी व पेकेज देना आवश्यक है और साथ ही साथ कोरोना पेशंट के लिए ८३ वेंटिलेटर,२५ हजार टेस्टींग कीट व नये आयुक्त की सहायता के लिए एक अनुभवी वरिष्ठ आयएएस अधिकारी की नियुक्ती करने की माॅंग डाॅ आसिफ शेख ने महाराष्ट्र सरकार से की है।मालेगांव में किस तरह कोरोना ख़त्म हुआ उसकी जानकारी लेने के लिए अधिकारियों की टीम मालेगांव भेजकर वहाँ के प्रशासन से मिले और उनका पैटर्न मिरा भाईंदर में लागू करें जिससे मालेगांव की तरह मिरा भाईंदर कोरोना मुक्त हो सके। डॉ.आसिफ शेख ने कहा कि लोगों को अब लोगों को पता है कि कोरोना के साथ ही हमें जीना है।लॉकडाऊन करने से कुछ नहीं होनेवाला है वैसे ही जनता रोजी रोटी कारोबार नहीं होने से बेहद परेशानी में है।राज्य सरकार को जनता को राहत देकर कानून का पालन करते हुए कारोबार धंदा चालू करने की परमिशन तात्काल देने पर निर्णय लेना ही चाहिए अन्यथा विपरित परिणाम होने की संभावना भी जताई जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें