मीरा भायंदर की जनता को बिजली कंपनियों का 440 बोल्ट का झटका

बिजली बिल में राहत की सरकार से मांग
मीरा भायंदर :- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कराह रही मीरा भायंदर की जनता को बिजली कंपनियों ने भी 440 वोल्ट का झटका दिया है।  बिजली कंपनियों द्वारा भेजे गए बिजली बिल में 10 से 20 गुना बढ़ोतरी की गई है, जिसे देखकर यहां की जनता के पसीने छूट रहे हैं। शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने जनता के इस दर्द को स्थानीय शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक तक पहुंचाया। प्रताप सरनाईक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मीरा भायंदर की जनता को राहत देने की मांग की है। बिजली कंपनियों का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम के चलते बिजली के बिल में बढ़ोतरी हुई है ,जबकि कई नागरिकों की शिकायत है कि उनका इस माह का बिल एक साल के बिजली बिल के बराबर आया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम