संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

6 साल की मेहनत के बाद “माझे ठाणे” ग्रंथ का विमोचन

चित्र
जिनांगयशाश्रीजी म. सा. ने की थी प्रेरणा मुंबई। लोग ठाणे नाम से डरते है लेकिन आज इस ठाणे में लोग भारी संख्या में उपस्थित हुये हैं। एक 27 साल के लड़के को भी शर्म आये ऐसा अद्भुत कार्य 72 साल के मदन हुंडिया ने किया है। इनके द्वारा लिखित “माझे ठाणे” ग्रंथ का सफलतापूर्वक विमोचन आचार्य यशोवर्म सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में हुआ।  छ:ह साल की कड़ी मेहनत के बाद मदनलाल द्वारा लिखित “माझे ठाणे” ग्रन्थ का विमोचन पत्रकार हार्दिक हुंडिया, निरंजन डावखरे , निखिल बरचूड़े, संदीप लेले, बाबू नानावटी, जे के संघवी, उदय परमार जैसे कई महानुभावों की हाजरी में हुआ।   जैनाचार्य ने कहा कि ये वो मुनिसुव्रत स्वामी दादा का मंदिर है जहाँ आनंद दीघे जैसे धर्मप्रेमी भी दर्शन करने आते थे । ये पवित्र भूमि का इतिहास लिखने वाले मदन हुंडिया को उन्होंने आशीर्वाद दिया था। हार्दिक हुंडिया और मदन हुंडिया ने पहली कॉपी विमोचन करने के बाद प्रसिद्ध जैनाचार्य यशोवर्म सूरिश्वरजी महाराज साहेब को भेंट की। छ:ह साल की कड़ी मेहनत के बाद मदनलाल द्वारा लिखित “माझे ठाणे” ग्रन्थ का विमोचन पत्रकार हार्दिक हुंडिया, निरंजन डावखरे , न...

धर्म आराधना का पर्व है चातुर्मास :- आचार्य हरिकांत सूरीश्वरजी

चित्र
चार माह अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भायंदर :- शासनधोरी गच्छाधिपति आचार्य श्री जयघोष सूरीश्वरजी म.सा. के कृपा प्राप्त, प्रिय पट्टधर सिद्धवचनी, रोचक प्रवचनकार आचार्य श्री हरिकांत सूरीश्वरजी म.सा. आदि 12 साधु- साध्वी भगवंतो का ऐतिहासिक चातुर्मास भायंदर में होने जा रहा है। भायंदर(वेस्ट) के 90 फ़ीट रोड पर स्थित श्री पार्श्व-प्रेम श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ में हो रहा है।गुरुदेव का प्रवेश 29 जून को सुबह 7 बजे बावन जिनालय से प्रारंभ होकर श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।उनके साथ मुनिराज विवेकसार विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री लब्धिनिधान विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री देवांगरत्न विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री पूर्णचन्द्र विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री योगपून्य विजयजी म.सा.,तथा बहनों को चातुर्मासिक आराधना के लिए आचार्य श्री अभयशेखर सूरीश्वरजी की आज्ञानुवर्ति साध्वी श्री रोहिता श्रीजी के शिष्या साध्वी श्री विपुलगुणा श्रीजी म.सा. आदिठाणा -6 का भी प्रवेश हुआ। चातुर्मास के तहत सर्वसिद्धिदायक,44 दिवसीय सामुहिक सिद्धितप के विराट आयोजन में सभी परिवार को अवश्य जुड़ने की अपील की हैं।सामूहिक अत्तर प...

सादड़ी (राणकपुर)का स्नेह सम्मेलन 27 से 29 दिसंबर तक

चित्र
सादड़ी (राणकपुर)का स्नेह सम्मेलन 27 से 29 दिसंबर तक ललित करबावाला होंगे 2025 के चेयरमैन मुंबई : - सादड़ी जैन संघ के तत्वावधान में  27 से 29 दिसंबर को भारत मे बसे जैन सादड़ीवासियों का स्नेह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसे लेकर सादड़ीवासियों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं, व इसे यादगार बनाने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। दादर स्थित स्वामीनारायण सभाग्रह में आयोजित बैठक की शुरुवात नवकार मंत्र से हुई।दीप प्रज्वलन पोपट सुंदेशा प्रदीप राठौड़,रमेश रांका, हेमंत रतनपुरिया चौहान पोरवाल समाज से चंपालाल सोलंकी, निमित्त पुनमिया, नवरतन पुनमिया,रमेश रांका ने किया।इस अवसर पर बेंगलुरु निवासी ललित भीमराजजी करबावाला को सर्वसम्मति से सादड़ी स्नेह सम्मेलन 2025 का चैयरमेन नियुक्त किया गया है। नवनिर्वाचित चैयरमेन ने उन्हें यह जिम्मेदारी देने पर सभी का आभार व्यक्त किया व सम्मेलन के लिए सभी से सहयोग व सुझाव देने का निवेदन किया।सम्मेलन सादड़ी में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।सम्मेलन में क्रिकेट स्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेरेथोंन के अलावा अनेक आयोजन होंगे। यह ...

"द लेजेंड्स ऑफ इंडिया" पुस्तक का विमोचन

चित्र
किताब में 11 व्यक्तियों पर कविताएं भायंदर :- प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पॉटरी कला विशेषज्ञ पद्मश्री बी आर पंडित और उनकी पत्नी देवकी पंडित ने "द लेजेंड्स ऑफ इंडिया" पुस्तक का विमोचन किया, जिसे अधिवक्ता सचिन नाइक ने लिखा है। इस अवसर पर पंडित ने कहा कि यह पुस्तक भारत के महान व्यक्तियों के बारे में ज्ञान और अंतर्दृष्टि का एक खजाना है। पुस्तक की विशेषताएं पुस्तक के लेखक एंड सचिन नाइक ने बताया कि पुस्तक में 11 महान भारतीय व्यक्तियों के बारे में कविताएं शामिल हैं जिन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र के लिए समर्पित किया। प्रत्येक कविता एक जीवनी है जो उनके जीवन, कार्य और विरासत के बारे में जानकारी प्रदान करती है। पुस्तक में शामिल महान व्यक्तियों में शामिल हैं जिसमे अहिल्याबाई होलकर एक दयालु शासक जिन्होंने अपने प्रशासनिक कौशल और परोपकार के लिए जानी जाती हैं।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति,अटल बिहारी वाजपेयी भारत के पूर्व प्रधान मंत्री और एक प्रसिद्ध कवि,जमशेदजी टाटा एक अग्रणी उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक,रवींद्रनाथ टैगोर एक नोबेल पुरस्कार विजेता और प...

आचार्य हरिकांत सूरीश्वरजी का चातुर्मास भायंदर में

चित्र
29 जून को बावन जिनालय से भव्य प्रवेश भायंदर :- शासनधोरी गच्छाधिपति आचार्य श्री जयघोष सूरीश्वरजी म.सा. के कृपा प्राप्त प्रिय पट्टधर सिद्धवचनी, रोचक प्रवचनकार आचार्य श्री हरिकांत सूरीश्वरजी म.सा. आदि 12 साधु- साध्वी भगवंतो के प्रथम ऐतिहासिक चातुर्मास भायंदर में होने जा रहा है। भायंदर(वेस्ट) के 90 फ़ीट रोड पर स्थित श्री पार्श्व-प्रेम श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ में हो रहा है।गुरुदेव का प्रवेश 29 जून को सुबह 7 बजे बावन जिनालय से प्रारंभ होकर श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में धर्मसभा में परिवर्तित होगा।उनके साथ मुनिराज विवेकसार विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री लब्धिनिधान विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री देवांगरत्न विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री पूर्णचन्द्र विजयजी म.सा.,मुनिराज श्री योगपून्य विजयजी म.सा.,तथा बहनों को चातुर्मासिक आराधना के लिए आचार्य श्री अभयशेखर सूरीश्वरजी की आज्ञानुवर्ति साध्वी श्री रोहिता श्रीजी के शिष्या साध्वी श्री विपुलगुणा श्रीजी म.सा. आदिठाणा -6 का भी प्रवेश होगा। चातुर्मास के तहत सर्वसिद्धिदायक,44 दिवसीय सामुहिक सिद्धितप के विराट आयोजन में सभी परिवार को अवश्य जुड़ने की अपील की हैं।सामू...

खरतरगच्छाचार्य जिनमनोज्ञ सूरीश्वरजी म, सा. का चातुर्मास भायंदर में

चित्र
भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश 28 जून को  भायंदर :- परम पूज्य प्रज्ञा पुरुष युग प्रभावक खरतरगच्छाधिपति आचार्य सम्राट गुरुदेव श्री जिन कान्तिसागर सूरीश्वरजी म.सा.,महातपस्वी मुनिराज श्री प्रतापसागरजी म.सा.के दिव्य आशीष से परम पूज्य आचार्य मरुधर रत्नाकर, वशीमालाणी रत्न शिरोमणि, ब्रहासर तीर्थोद्धारक, संघ एकता सूत्रधार, खरतरगच्छाचार्य श्री जिनमनोज्ञ सूरीश्वरजी म. सा. का चातुर्मास मुंबई के उपनगर भायंदर में दूसरीबार हो रहा है।इसे लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, भायंदर के तत्वावधान में आचार्य श्री का भव्य नगरप्रवेश 28 जून को सुबह 8.30बजे होगा।उनके साथ मुनि श्री नयज्ञसागरजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।ज्ञात हो  वर्ष 2011 में आचार्य श्री का यहां ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न हुआ था। संघ ने कहा कि गुरुदेव की निश्रा और पावन प्रेरणा से इस वर्ष जप तप ज्ञान अनुष्ठान एवं आध्यात्मिक आराधना का सुन्दर भव्य माहौल बनेगा।श्री संघ ने चातुर्मास के पावन अवसर पर सभी संघों को सह परिवार भायंदर पधारकर साधर्मिक सेवा भक्ति का लाभप्रदान करने की विनंती की है। उन्होंने कहा कि ब...

सादड़ी के मिट्टी की खुशबू को जीवंत रखा सादड़ीवासियों ने

चित्र
श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ पुना का 37वां स्नेह सम्मेलन सम्पन्न पूना :-  राजस्थान के मारवाड़ की सांस्कृतिक नगरी सादड़ी से आकर पुना में बसे श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ का सैंतीसवां स्नेह सम्मेलन बहुत ही उत्साह व उमंग से धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया। सम्मेलन में ऐसा प्रतीत हुआ कि सादड़ी के मिट्टी की खुशबू को जीवंत रखा सादड़ीवासियों ने।पिछले 37 वर्षों से यह सम्मेलन नियमित पूर्ण अनुशासन के साथ हो रहा हैं। वर्धमान सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित सम्मेलन संघ के अध्यक्ष व शिक्षाविद सुभाष परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अतिथि माणिकचंद उद्योग समूह के चेयरमैन प्रकाश धारीवाल और केवल किरण क्लोदिंग कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत जैन उपस्थित थे।धारीवाल ने सादड़ी संघ के सदस्यों को बधाई दी और उनके संगठन व कार्यों की सराहना की।उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि उन्होंने अपनी कर्मभूमि के साथ साथ मातृभूमि को भी भूले नही है।इस अवसर पर हेमंत जैन ने संघ के प्रतिभा संपन्न सदस्यों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें उद्योग व्यवसाय हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि य...

आचार्य विमलसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास गदग में

चित्र
आचार्य विमलसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास गदग में  भव्य -प्रवेश 7 जुलाई को गदग (कर्नाटक:- धर्म-तीर्थ रक्षक, समाज हितचिंतक, क्रांतिकारी ओजस्वी प्रवचनकार,परम पूज्य आचार्य श्री विमलसाग रसूरीश्वरजी महाराज साहब,धर्मप्रेरक, गणिवर्य श्री पद्मविमल सागरजी महाराज आदि श्रमण परिवार का चातुर्मास कर्नाटक के गदग शहर में हो रहा हैं।चातुर्मास को लेकर संघ में उत्साह का वातावरण हैं, और संघ ऐसे सफल बनाने की तैयारी में लगा है। श्री राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में आचार्य श्री का प्रवेश 7 जुलाई को होगा।श्री राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में आयोजित चातुर्मास में सभी श्रीसंघों और भक्तजनों को पधारने का निमंत्रण दिया गया है।संघ ने दर्शन के लिए पधारने वाले सभी गुरु भक्तों से निवेदन किया है कि वे अपने आगमन की सूचना के रूप में पूरे विवरण के साथ शीघ्र इस Google Form को भरकर भेजे।फॉर्म में (जहां-जहां लाल स्टार हैं, वे सभी कॉलम भरने अनिवार्य हैं) Google Form Link : https://forms.gle/6HnxkS1RTeXc4eX49 • आयोजक-निमंत्रक : श्री राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, स्टेशन रोड...

वल्लभ समुदाय व जिनशासन का गौरव परम वंदनीय आचार्य श्री जनकचन्द्र सूरीश्वर जी म.सा.

चित्र
प्रवचनों व सेवा के माध्यम से धर्म और नैतिकता का प्रचार किया। 1. ल गभग सन् 1925 यानि वि.सं. 1982 की ज्येष्ठ वदी पंचमी को गुजरात के जम्बूसर (बड़ौदा के निकट) में सुश्रावक डाह्या भाई और तारा बहन के घर ‘सुरेन्द्र’ के रूप में आपका जन्म हुआ। वरकाणा तीर्थ में उपधान तप करते समय बालक सुरेन्द्र को वैराग्य जागृत हुआ और उन्होंने वि.सं. 2000 में मार्गशीर्ष कृष्णा प्रतिपदा को आचार्य ललित सूरीश्वरजी से मुनि दीक्षा लेकर "जनक विजय" नाम प्राप्त किया। 2. दीक्षा के 11 माह पश्चात गुरु चतुर विजय जी के स्वर्गारोहण पर उनकी आज्ञा के अनुसार आपने गुरु वल्लभ सूरिजी के सान्निध्य में अध्ययन व सेवा का पावन जीवन आरंभ किया। कई वर्षों तक आप गुरु वल्लभ की छत्रछाया में रहे। आपके परिवार से वल्लभ समुदाय में 10+ दीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी हैं। 3. आप अति विद्वान थे। प्राकृत व आगम अध्ययन के साथ आपने संस्कृत साहित्य, व्याकरण, और न्यायशास्त्र का विशद अध्ययन पंडित रामकिशोर पांडे जी से किया। आपकी रुचि विशेष रूप से न्यायशास्त्र में गहन थी। 4. सूरत में आचार्य विजय समुद्रसूरीश्वरजी ने आपको गणि पद से विभूषित किया और बाद में गु...

इरोड JITO ने किया राजनीतिक नेताओं का स्वागत किया

चित्र
 इरोड JITO ने किया राजनीतिक नेताओं का स्वागत किया अनेक पदाधिकारियों की रही उपस्थिति इरोड :- प्रतिष्ठित संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की और से इरोड में आगमन पर अनेक राजनीतिक नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इन गणमान्य व्यक्तियों में कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सम्मानित किया गया।जीतो अध्यक्ष गौतम बोथरा ने कहा कि मेघवाल  सम्मानित भारतीय राजनेता हैं जो अपनी सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रकाश जैन,महा सचिव विपुल चंडालिया, सह कोषाध्यक्ष पुनीत कोचर,निदेशक, श्रीपाल बाफना ललित धारीवाल व विनोदकुमार करबावाला आदि गणमान्य उपस्थित थे।

खाचरौद एवं भाटपचलाना के बीच विहारधाम का निर्माण

चित्र
गुरु भगवंतों की प्रेरणा से भूमि दानदाता एवं निर्माता  ने लिया लाभ भाट पचलाना :-  मुनि भगवंतों की प्रेरणा से नागदा जंक्शन निवासी श्रीमती पुष्पा पंकज जैन (नेताजी), मनोहर वाटिका (नेमीनाथ वेयरहाउस, लुसड़ावन फांटा) की पुण्य भावना से खाचरौद एवं भाटपचलाना के बीच साधु-साध्वी भगवंतों के लिए विहारधाम का निर्माण होने जा रहा है। खाचरौद और भाटपचलाना के बीच लगभग 20 किलोमीटर का लम्बा एवं कठिन विहार मार्ग साधु-साध्वी भगवंतों के लिए उग्र एवं कष्टदायक रहा है। पूज्य मुनि भगवंतों की प्रेरणा से जैन परिवार ने इस विहार मार्ग को सुगम, सुलभ, सुरक्षित एवं सात्विक बनाने हेतु अपनी भूमि प्रदान करने की भावपूर्ण इच्छा भाटपचलाना श्रीसंघ व मध्यप्रदेश विहार परिषद् के समक्ष रखी, जिसे पुण्य सम्राट युगप्रभावकाचार्य  श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराजा  के शिष्य प्रत्यक्षरत्न विजय जी म.सा. एवं पवित्र रत्न विजय जी म.सा. आदि ठाणा  के समक्ष समर्पित किया गया। गुरुदेव ने सहर्ष इस पुण्य भाव का अनुमोदन किया एवं वासक्षेप कर विशेष आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही यह विश्वास दिलाया कि आगामी सत्र तक यह वि...

जब तक बच्चे की धड़कन है, तब तक जीवन है...

चित्र
गर्भवती माताएं ध्यान दे दवा के साथ साथ दुआ भी जरूरी हैं - भक्तामर मंत्रों में अपार शक्ति डॉ. अनीश जैन, आध्यात्मिक स्कॉलर और भक्तामर गर्भ संस्कार प्रणेता, ने हाल ही में दो माताओं के केस के बारे में बताया कि जो गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर की रिपोर्ट से चिंतित थीं। दोनों मामलों में डॉक्टर ने माताओं बताया कि बच्चे के दिल में समस्या है, लेकिन दोनों माताओं की प्रतिक्रिया में बड़ा अंतर था। पहली मां: भारत की एक मां को डॉक्टर ने सलाह दी कि गर्भ को समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि बच्चे के दिल में समस्या है। वह मां डर गई और टूट गई, और उसने गर्भ समाप्त करने के लिए दवाएं लेनी शुरू कर दीं। दूसरी मां: अमेरिका से आई एक अन्य मां को भी डॉक्टर ने यही सलाह दी, लेकिन उसने कहा,"मैं भारत भूमि की बेटी हूं और जब तक मेरे बच्चे की धड़कन है, तब तक मैं उसका साथ नहीं छोड़ सकती।" यह सुनने के बाद डॉ. जैन ने कहा कि यह खेल मेडिकल रिपोर्ट का नहीं, संस्कारों का है। उन्होंने कहा कि मातृत्व का धर्म है कि जब तक जीवन है, तब तक साथ देना चाहिए क्योंकि भक्तामर और णमोकार मंत्र के प्रभाव से कई बार चमत्कार होते हैं और बच्चे ...

जैन उपासना स्थलों पर कब्जा, एक गंभीर चिंता - भूपेंद्र जैन

चित्र
  एकता ही शक्ति हैं नई दिल्ली  :-  (मनोज जैन नायक) :  जैन समाज के उपासना स्थलों पर बलात कब्जे की घटनाओं को   इंजीनियर भूपेंद्र जैन ने गंभीर चिंता का विषय बताया है ।  परम पूज्य गुरुदेव अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्यश्री वसुनंदीजी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित संस्था अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान (पंजीकृत) के राष्ट्रीय महामंत्री इंजीनियर भूपेंद्र जैन के अनुसार जैन समाज एक शांतप्रिय समाज है । जो अहिंसा परमो धर्मः एवं जियो और जीने दो के सिद्धांत पर अपना व्यवसाय आदि कर जीवन यापन करती है ।  उन्होंने कहा कि कुछ समय से देखने में आ रहा है कि इस शांतप्रिय समाज के उपासना स्थलों पर अन्य समाज के असमाजिक तत्व बलात कब्जा कर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं । जो कि जैन समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है ।आज के इस युग में, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है कि कई स्थानों पर अन्य समुदायों द्वारा जैन मंदिरों और तीर्थस्थलों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। यह केवल धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण नहीं है, बल्कि यह हमारी आस्था, विरासत और पहचान पर सीधा ...

जन सेवा समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी :-दिलीप सुंदेशा

चित्र
लायंस क्लब (बॉम्बे) महानगर का कार्यक्रम मुंबई :-  जन सेवा एक ऐसा कार्य है जो समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है। यह न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद करने का एक तरीका है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी एक साधन है। जन सेवा के माध्यम से हम समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की जरूरतों को पूरा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर सकते हैं।जनसेवा समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी हैं। उपरोक्त विचार लायंस क्लब बॉम्बे महानगर के अध्यक्ष लायन दिलीप सुंदेशा ने जलगांव में क्लब की और से जयपुर फुट वितरण के मेगा कैंप में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि जन सेवा करने से न केवल समाज को लाभ होता है, बल्कि इससे हमें भी व्यक्तिगत रूप से लाभ मिलता है। जन सेवा से हमें समाज में एक सकारात्मक छवि बनाने में मदद मिलती है, और इससे हमें अपने जीवन में एक उद्देश्य और अर्थ की अनुभूति होती है। इसके अलावा, जन सेवा से हमें नए लोगों से मिलने और नए संबंध बनाने का अवसर मिलता है, जो हमारे जीवन को और भी समृद्ध बना सकता है।सुंदेशा ने कहा कि हमारे क्लब का उद्देश्य सिर्फ सेवा करना नहीं, बल्कि लोगों ...

आचार्य सम्राट पूज्य डॉ. श्री शिव मुनि जी म.सा. द्वारा घोषित वर्ष 2025 के चातुर्मास

चित्र
विभिन्न शहरों के संघो में चातुर्मास साधुवृंद 1.उपाध्याय प्रवर श्री रवीन्द्र मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-6 :- देहरादून, उतराखण्ड 2. उपाध्याय प्रवर श्री रमेश मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-2 :-सेमटाल, उदयपुर, राजस्थान 3. सलाहकार श्री रमणीक मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-3 :- जालना, महाराष्ट्र 4. आत्म कुल दीपक श्री हर्ष मुनि जी म.सा. आदि ठाणा :- नई दानामण्डी, लुधियाना 5. वयोवृद्ध श्री राम मुनि जी म.सा. आदि ठाणा :- महावीर जैन कॉलोनी, सुन्दर नगर, लुधियाना 6. ध्यान साधक श्री विकसित मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-2 :-भीलवाड़ा, राजस्थान 7. स्वर्ण संयम आराधक श्री वीरेन्द्र मुनि जी म.सा. आदि ठाणा :- सैदापेट, चैन्नई साध्वीवृंद 8. उपप्रवर्तिनी महासाध्वी श्री रिद्धिमा जी म.सा. आदि ठाणा 4 :- देहरादून उत्तराखंड 9.. महासाध्वी आगमश्री जी म.सा. आदि ठाणा-2 :- विल्सन गार्डन, बैंगलोर 10. महासाध्वी श्री संबोधि जी म.सा. आदि ठाणा-2 :- देवलाली, नाशिक, महाराष्ट्र 11. महासाध्वी श्री हिमानी जी म.सा. आदि ठाणा 7 :- जालना, महाराष्ट्र

जोधपुर में तीन बहनों ने ली एकसाथ दीक्षा

चित्र
महेंद्र मुनिजी की निश्रा में कार्यक्रम जोधपुर :- जिनशासन गौरव, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक,परम  पूज्य आचार्य श्री हीराचंद्रजी म. सा., महान अध्यवसायी,भावी आचार्यप्रवर श्री महेन्द्र मुनिजी म.सा. के पावन सान्निध्य तीन बहनों की दीक्षा संपन्न हुई। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित 16 सेक्टर के दशहरा मैदान के प्रांगण में गुरुदेव के मुखारविन्द से मुमुक्षु दिव्या भलगट, मुमुक्षु दिव्या सिंघवी और मुमुक्षु मासूमी पटवा की दीक्षाएं होने के बाद नवदीक्षित महासतीवर्याओं के अग्राकिंत नाम घोषित कि जिसमें दिव्या भलगट-महासती दिव्यता श्रीजी म.सा.,दिव्या सिंघवी - महासती विरति श्रीजी म.सा.व मासूमी पटवा को महासती महती श्रीजी नाम दिया। नवदीक्षित महासतीवर्याओं की बड़ी दीक्षा ज्येष्ठ शुक्ला पूर्णिमा, बुधवार दिनांक 11 जून 2025 को सामायिक स्वाध्याय भवन में हुई।यह जानकारी अखिल भारतीय  श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के महासचिव सुभाष गुंदेचा ने दी।

गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी का भायंदर आगमन पर भव्य स्वागत

चित्र
दो दिन की स्थिरता भायंदर :- दादा गुरुदेव  प्रातः  स्मरणीय परम पूज्य श्री विजय  राजेंद्र सुरिश्वरजी महाराजा  के प्रशिष्य युगप्रभाचार्य श्री  विजय  जयंतसेन सूरिश्वरजी  महाराजा के वर्तमान  पट्टधर  गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए भायंदर आ रहे है। श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी जैन ज्ञान मंदिर व श्री थराद त्रिस्तुतिक जैन संघ - मुंबई के तत्वावधान में शुक्रवार,13 जून को सुबह 8.30 बजे भायंदर (वेस्ट) डी मार्ट के पास से सामैया होगा।श्री राजेंद्र सूरिश्वरजी म.सा.गुरु मंदिर के दर्शन के बाद राधेश्याम ग्राउंड में मांगलिक प्रवचन होगा।गच्छाधिपति बनने के बाद उनका पहलीबार भायंदर संघ में आगमन होने से लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं।उनके साथ प्रखर प्रवचनकार मुनिराज निपुणरत्न विजयजी म.सा.आदि ठाणा का भी आगमन हो रहा है।

वसई में बनेगा राज राजेन्द्र जयन्तसेन आराधना भवन

चित्र
शुक्रवार को भायंदर पधारेंगे निपुणरत्न विजयजी भायंदर :- पुण्यसम्राट् गुरुदेव श्री के शिष्य समतागुणरसिक मुनिराज श्री निपुणरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा अगासी तीर्थ (विरार) से विहार करके वसई पधारे। वसई में आकोली (थराद) निवासी वाघजीभाई भोगीलाल भणसाली परिवार रहता है, जो तीन दिनों से पूज्य श्री को पधारने की विनंती कर रहा था। परिवार की तरफ से सामैया कराया गया और गृहांगण में प्रवचन हुआ। प्रवचन का विषय  निपुणरत्न विजयजी ने प्रवचन में शुद्ध भावों का महत्व समझाते हुए कहा कि जिनशासन में शुर्भ निमित्तों की अढलक संख्या है, लेकिन ये निमित्त हमें अच्छे लगेंगे और हम उनसे जुड़ेंगे, तभी शुर्भ भाव प्रगट करेंगे। निमित्त अच्छे तभी लगते हैं जब हमें शुर्भ भाव में रहने का और उसके परिणामस्वरूप मिलने वाली सद्गति में रस हो। आराधना भवन का निर्माण परिवार ने अपने आनंद से पूज्य श्री के आगमन पर आराधना भवन बनाने की भावना प्रगट की। पूज्य श्री ने आराधना भवन का नाम श्री राज राजेन्द्र जयन्तसेन आराधना भवन रखने की प्रेरणा की। आगामी कार्यक्रम पूज्य श्री शुक्रवार 13 जून को पूज्य गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी की उपस्थिति में...

गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी भायंदर में

चित्र
दो दिन की स्थिरता भायंदर :- दादा गुरुदेव  प्रातः  स्मरणीय परम पूज्य श्री विजय  राजेंद्र सुरिश्वरजी महाराजा  के प्रशिष्य युगप्रभाचार्य श्री  विजय  जयंतसेन सूरिश्वरजी  महाराजा के वर्तमान पट्टधर  गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए भायंदर आ रहे है। श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी जैन ज्ञान मंदिर व श्री थराद त्रिस्तुतिक जैन संघ - मुंबई के तत्वावधान में शुक्रवार,13 जून को सुबह 8.30 बजे भायंदर (वेस्ट) डी मार्ट के पास से सामैया होगा।श्री राजेंद्र सूरिश्वरजी म.सा.गुरु मंदिर के दर्शन के बाद राधेश्याम ग्राउंड में मांगलिक प्रवचन होगा।गच्छाधिपति बनने के बाद उनका पहलीबार भायंदर संघ में आगमन होने से लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं।उनके साथ प्रखर प्रवचनकार मुनिराज निपुणरत्न विजयजी म.सा.आदि ठाणा का भी आगमन हो रहा है।

गच्छाधिपति आचार्य सोमसुंदर सूरीश्वरजी का चातुर्मास भायंदर में

चित्र
5 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश भायंदर :- धर्म नगरी भायंदर (वेस्ट) की भूमि पर प्राचीन देलवाड़ा (मेवाड़) तीर्थोद्वारक, प्रवचन दक्ष, गच्छाधिपति श्री संघ सन्मार्ग दर्शक,आचार्य श्री विजय सोमसुंदर सूरीश्वरजी म.सा.का चातुर्मास हो रहा हैं।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं व इसे ऐतिहासिक बनाने तैयारियां चल रही हैं। श्री भरतेश्वर-बाहुबली श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में 5 जुलाई को गच्छाधिपति के साथ सोम चरणोपासक आचार्य श्री विजय पुण्यसुंदर सूरीश्वरजी म.सा. आदि विशाल संख्या में साधु,साध्वीजी का भी प्रवेश होगा।सामैया एचडीएफसी बैंक के पास, १५० फीट रोड,भायंदर (वेस्ट)से शुरू होगा।ज्ञात हो यह शांतिचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. का दीक्षा शताब्दी वर्ष हैं।संघ ने सोम सौभाग्य चातुर्मास में इस अवसर पर दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की हैं। आयोजक :- श्री भरतेश्वर-बाहुबली श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ, भायंदर (वेस्ट)

गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी का चातुर्मास बड़ोदा में

चित्र
गुरु वल्लभ की जन्मभूमि हैं बड़ौदा :- परमोपकारी जैनाचार्य श्रीमद आत्म वल्लभ समुद्र इंद्र दिन्न रत्नाकर सूरीश्वरजी म.सा.के वर्तमान पट्टधर परम पूज्य पंजाब केशरी युगवीर आचार्य श्रीमद विजय वल्लभ सूरीश्वरजी समुदाय के गच्छाधिपति,सरस्वती उपासक,श्रुतभास्कर आचार्य श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी महाराज साहेब आदि ठाणा का चातुर्मास गुरु वल्लभ की जन्मभूमि बड़ोदा में हो रहा हैं। गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश श्री लालबाग मांजलपुर जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश रविवार,6 जुलाई को संपन्न होगा।चातुर्मास को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है व संघ इसे यादगार व ऐतिहासिक बनाने हेतू तैयारियों में जुटा हैं।चातुर्मास दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई करनेवाले छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता

चित्र
गोडवाड़ जैन समाज के लिए योजना मुंबई :- ओसवाल उद्द्योग इंडिया की और से गोडवाड जैन समाज के 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई जारी रखने वाले जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता (फीस/ट्यूशन फीस) प्रदान की जाएगी।   योजना के प्रमुख मानक राठौड़ नद बताया कि योजना लेनेवालों ने इतनी शपथ लेनी होगी कि भविष्य में जब भी आप सक्षम बनेंगे, तो जैन समाज के जरूरतमंद साधर्मिक भाई-बहनों की मदद करेंगे।राठौड़ न कहा कि कोई शिक्षा से वंचित ना रहे इसी उद्देश्य से योजना शुरू की गई हैं।जरूरतमंद छात्र/छात्राएं आवेदन हेतू मानकचंद राठौड़ (OSWAL UDHYOG INDIA) अवश्य 9082917218 इस व्हाट्सएप पर संपर्क करें।

आईजा की प्रदेश कार्यकारणी में नई नियुक्तिया

चित्र
मध्यप्रदेश आईजा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा सिरोंज :-  ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोशिएयन आईजा के संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के निर्देश अनुसार मध्यप्रदेश आईजा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजीव जैन सैनानी द्वारा प्रदेश कार्यकारणी का गठन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अभय जैन भैया को आईजा का प्रदेश सलाहकार एंव प्रदेश महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार उमेश जैन इंदौर,प्रदेश महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार अंकित जैन को मनोनित किया जाता है।

मुनि निष्पक्ष सागरजी को चातुर्मास हेतु श्रीफल समर्पित

चित्र
आपकी गुरु भक्ति व भावना अच्छी है :- निष्पक्ष सागरजी जीवनलाल जैन / नागदा इंदौर :- आचार्य विद्यासागर जी एवं आचार्य समय सागर जी के शिष्य उदय नगर इंदौर में विराजमान मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी एवं मुनि श्री निष्पृह सागर जी महाराज को मिनी बुंदेलखंड के रूप में चर्चित छत्रपति नगर में पधारने एवं इस वर्ष 2025 का चातुर्मास मिनी बुंदेलखंड के नाम से चर्चित छत्रपति नगर में स्थापित करने हेतु श्री दिगंबर जैन आदिनाथ धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन के नेतृत्व में समाज जनों ने श्रीफल समर्पित करते हुए निवेदन एवं अपनी भावना व्यक्त की।  धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि आपकी भावना गुरु भक्ति अच्छी है। इस अवसर पर छत्रपति नगर के डॉक्टर जैनेंद्र जैन, विपुल बांझल, कमल जैन, राकेश नायक, अखिलेश सोधिया, श्रुत जैन, संदीप जैन आलोक जैन एवं वीरेंद्र जैन आदि समाज जन उपस्थित थे। 

आचार्य प्रभाकर सूरीश्वरजी का चातुर्मास बेंगलुरु में

चित्र
07 जुलाई को भव्य प्रवेश बेंगलुरु :- जिन शासन रत्न परम पूज्य आचार्य श्री दक्ष सुरीश्वरजी म.सा.के कृपापात्र समकित सम्राट, प्रसिद्ध प्रवचनकार, ज्योतिष विशारद, परम पूज्य आचार्य श्री विजय प्रभाकर सूरीश्वरजी महाराज साहेब एवं पू. मुनिराज श्री महापद्म विजयजी म.सा.का वर्ष 2025 का चातुर्मास फूलों से सुशोभित बेंगलोर नगरी में महालक्ष्मी ले' आउट की धन्यधरा पर हो रहा है।संघ में सर्वप्रथम चातुर्मास होने से जबरदस्त उत्साह हैं, व इसे यादगार बनाने हेतू संघ तैयारियों में लगा है। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में आचार्यश्री के साथ 7 जुलाई को मुनिराज पद्मविजयजी म.सा. आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।ज्ञात हो श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान के भव्य जिनालय में स्फटिक रत्नमय श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ दादा सहित सर्व स्फटिक रत्नमय प्रतिमा के अंजन प्रतिष्ठाचार्य, प्रेरणादाता गुरुदेव हैं। संघ के अनुसार सुबह 7.30 बजे से साजन, महाजन के साथ भव्य सामैया होगा।संघ ने सभी गुरु भक्तों से दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की हैं,साथ ही बहारसे पधारने वाले गुरुभक्तो से विनंती की हैं कि वे आन...

गच्छाधिपति अभयदेव सूरीश्वरजी का चातुर्मास सूरत में

चित्र
2 जुलाई को भव्य प्रवेश सूरत :-  श्री तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक, पालीताणा व श्री शंखेश्वर तीर्थ के विकास प्रेरक ऐसे परम पूज्य गच्छाधिपति, आचार्य श्री अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा.का वर्ष 2025 का चातुर्मास गुजरात के सूरत शहर में हो रहा हैं।गच्छाधिपति के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं, व इसे ऐतिहासिक बनाने तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्री अठवालाईन्स श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में गच्छाधिपति के साथ उनके शिष्यरत्न पूज्य आचार्य श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश अषाढ़ सुद ७, बुधवार 2 जुलाई को होगा।संघ के अनुसार सामैया का प्रारंभ: सुबह 08:30 बजे दिपमंगल सोसाइटी से होगा।आयोजक श्री अठवालाईन्स श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ - श्री फुलचंद कल्याणचंद झवेरी ट्रस्ट- लालबंगला, वीटी कॉलेज के पास, सूरत हैं। चातुर्मास प्रवेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को आचार्य भगवंत के प्रवचन सुनने और उनकी उपस्थिति में धर्मलाभ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।संघ ने दर्शन, वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

उद्योगपति भंवरलाल दोशी से मुनि भव्यरत्न विजयजी के संयम जीवन का दशक महोत्सव

चित्र
भव्य महोत्सव का आयोजन अहमदाबाद :- वर्ष 2015 में 600 करोड़ की संपत्ति को त्यागकर दिल्ली शहर के उद्योगपति भंवरलाल दोशी जो परम पूज्य आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी की प्रेरणा व आशीर्वाद से मुनि भव्यरत्न विजयजी बने ने अपने संयम जीवन के दस साल पूरे किए।इस मौके पर श्री गिरधर नगर जैन संघ मे एक खास शास्त्रीय सामायिक का आयोजन किया। इस अवसर पर श्री गिरधर नगर जैन संघ में हुआ कार्यक्रम बहुत भावभरा रहा। सभी श्रावक-श्राविकाएं सामायिक के वस्त्र पहनकर आए। आचार्य श्री रश्मिरत्न सूरीजी म.सा. की निश्रा में, चतुर्विध संघ के साथ मुनिश्री भव्यरत्न विजयजी ने अपने दस साल के संयम जीवन की यात्रा सबके साथ साझा की – कैसे वैराग्य जगा, कैसे उन्होंने दीक्षा ली और कैसे आज भी वे उसी तपस्या और साधना में लीन हैं। उनकी बातों ने सबको छू लिया – यह समझ में आया कि अगर मन में सच्ची भावना हो तो आदमी कुछ भी कर सकता है, चाहे वो कितनी भी दौलत वाला क्यों न हो।मुनिश्री का ये 10 साल का सफर हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने दिखा दिया कि सच्चा सुख बाहर नहीं, भीतर है – और संयम, स्वाध्याय, और सत्संग से ही वो सुख पाया जा सकता है।...

भायंदर में श्री विजय शांति सुरिश्वर गुरूदेव की विराट भक्ति

चित्र
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आयोजन भायंदर :- मांडोली के विश्व वंदनीय आचार्य श्री विजय शांति सुरिश्वरजी म.सा. गुरूदेव की भव्य गुरु भक्ति का आयोजन किया गया है। भायंदर(वेस्ट) के इंदिरा कॉम्प्लेक्स में स्थित श्री शांति सूरीश्वरजी मंदिर में श्री शांतियोगी जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की इस साल भी 10 जुलाई को गुरुदेव का सुबह पक्षाल, वासक्षेप पुजा, आरती,मंगल दीपक, अष्ट प्रकारी पुजा, दोपहर में जाप, सामायिक व रात्रि को 8 बजे भव्य भक्ति के का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम के चढ़ावे 03 जुलाई को नियमित होती संध्या भक्ति में बोले जायेंगे।ट्रस्ट ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम का लाभ कोई भी भक्त ले सके इसके लिए एक आनी का नकरा ५००/- रखा गया है ।ट्रस्ट ने अपील की कि सभी गुरुभक्त अधिक से अधिक संख्या में पधार कर एवम आनी लिखवा कर पुण्यार्जन करें।

साध्वी आत्मदर्शना श्रीजी का धर्म जागरण वर्षावास विजयवाडा में

चित्र
2 जुलाई को होगा प्रवेश विजयवाडा :- परम पूज्य युगप्रभावक पुण्य सम्राट आचार्य श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी म. सा. के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म. सा. की आज्ञानुवर्ती एवं  गुरुणीजी श्री महाप्रभा श्रीजी म. सा. की सुशिष्या साध्वी श्री आत्मदर्शना श्रीजी म. सा.आदि ठाणा का चातुर्मास आंध्रप्रदेश की तरंगिणी भूमि विजयवाडा में हो रहा हैं।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं। श्री संभवनाथ जैन संघ दू टाऊन के तत्वावधान में 2 जुलाई को साध्वी श्री सम्यगदर्शना श्रीजी म. सा.,साध्वी श्री चारुदर्शना श्रीजी म. सा. आदि ठाणा 3 का भव्य प्रवेश होगा।संघ ने विनंती की है कि सभी धर्म प्रेमी गुरु समर्पित भाई - बहन प्रवेशोत्सव में पधारकर जिन शासन की शोभा बढ़ावे ।   निमंत्रक व चातुर्मास स्थल :- श्री संभवनाथ जैन संघ, टू टाऊन, विजयवाडा -

कीर्तियश सूरीश्वरजी का चातुर्मास पुना में

चित्र
5 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश पूना :- जिन के करकमलों से 300 से अधिक पुण्यात्माओं को रजोहरण प्राप्ति हुई है, वैसे महासंयमी महापुरुष सूरिरामचंद्र-सूरिगुणयश परमकृपा पात्र परम पूज्य आचार्य श्री विजय कीर्तियश सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास महाराष्ट्र की पुण्यमय व सांस्कृतिक नगरी पूना में हो रहा है।आचार्य श्री के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं, व संघ इसे यादगार व ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में लगा है। श्री कल्पतरु 108 पार्श्वनाथ मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ व श्री आदिनाथ श्वेतांबर जैन मुर्तिपुजक संघ, ईशा एमरल्ड के तत्वावधान में नगर प्रवेश शनिवार 28 जून व चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को होगा।संघ ने चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

સોહનબાઈ બાંબોરીની સ્મૃતિમાં આયોજિત મેડિકલ કેમ્પમાં ૧૫૦ થી વધુ લાભાર્થીઓએ લીધો લાભ

चित्र
  ૩૦ મોતિયાના ઓપરેશન અને ૧૦ ઈસીજી કર્યા ભાયંદર :- પરમ પૂજ્ય પંજાબ કેસરી વિજય વલ્લભ સુરીશ્વરજી મ.સ. સમાજ ગચ્છાધિપતિ આચાર્ય શ્રી વિજય નિત્યાનંદ સુરીશ્વરજી મ.સા. અને પરમ પૂજ્ય ગુરુ પ્રેમના આજીવન ચરણોપાસક પરમ પૂજ્ય ગચ્છાધિપતિ આચાર્ય શ્રી વિજય કુલચંદ્ર સુરીશ્વરજી (કે.સી.) મ.સ. ના આશીર્વાદથી, સાંસ્કૃતિક સંગઠન યુથ સોશિયલ વેલ્ફેર એસોસિએશન (યુથ ફોરમ) સંચાલિત કાર્યક્રમદૃષ્ટિ 'વિઝન ફોર ઓલ' હેઠળ મેડિકલ કેમ્પનું આયોજન કરવામાં આવ્યું સંસ્થાના અતુલ ગોયલે જણાવ્યું કે  કેમ્પમાં, ભક્તિવેદાંત હોસ્પિટલે જરૂરિયાતમંદોની આંખની તપાસ અને ડોકટરોની સલાહ પર મફત મોતિયાની શસ્ત્રક્રિયા કરી. ઉપરાંત, કસ્તુરી હોસ્પિટલ દ્વારા ડાયાબિટીસ, બ્લડ પ્રેશર અને ખુશી ડેન્ટલ કેયર તરફથી દાંતની તપાસ કરવામાં આવી હતી.  ઉપપ્રમુખ નિર્મલા માખીજાએ જણાવ્યું હતું કે સંગીતા કોમ્પ્લેક્સ, ભાયંદર (વેસ્ટ) ખાતેના કેમ્પમાં 150 થી વધુ દર્દીઓએ લાભ લીધો હતો અને ભક્તિવેદાંત હોસ્પિટલ દ્વારા 30 લોકોને મોતિયાની મફત શસ્ત્રક્રિયા અને 10 ઇસીજી કરવામાં આવ્યા હતા. ડો.આશિષ, ડો.જ્ઞાનેશ્વર, ડો.જાગૃતિ સંચેતી,અમોલ પાટીલ, સ્નેહા ગાયકવાડ, પ્રિયંકા જાધ...

हैदराबाद में होगा लोक कल्याणकारी दिव्य सत्संग चातुर्मास

चित्र
6 जुलाई को भव्य चातुर्मास प्रवेश हैदराबाद :-   क्रांतिकारी औजस्वी प्रवचनकार, राष्ट्र संत श्री ललितप्रभजी, श्री चन्द्रप्रभजी म.सा. डॉ मुनि शांतिप्रिय सागरजी म.सा. आदि ठाणा 3 का परिणाम लक्षी वर्षावास 2025 तेलंगाना के मौतियों की नगरी भाग्यनगर में हो रहा है। लोक कल्याणकारी दिव्य सत्संग चातुर्मास समिति त्रयनगर के तत्वावधान में गुरुदेव का प्रवेश आषाढ शुक्ल 11 रविवार 6 जुलाई 2025 एग्जिबिशन ग्राउंड, नामपल्लि, हैदराबाद में होने जा रहा है।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है, व इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए संघ तैयारियों में जुटा है। समिति ने सभी गुरू भक्तो से सहपरिवार पधारकर धर्माराधना करने का भावभरा निमंत्रण दिया हैं। आयोजक :- लोक कल्याणकारी दिव्य सत्संग चातुर्मास समिति त्रयनगर हैदराबाद

लाभेश विजयजी का चातुर्मास पूना में

चित्र
29 जून को भव्य प्रवेश पूना : - महाराष्ट्र का ऊर्जास्थल कात्रज-पूना की तीर्थ भूमि पर साहित्य सर्जन-आत्म चिंतन-आत्म विकास एवं आध्यात्मिक ऊर्जा युक्त पू.डॉ. मुनिराज श्री लाभेश विजयजी म.सा. का  2025 का भव्य मंगलमय चातुर्मास होने जा रहा है।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण है, व इसे यादगार बनाने जोरदार तैयारियां चल रही हैं। श्री राज राजेन्द्रसूरीश्वरजी जैन प्रतिष्ठान (रजि.) के तत्वावधान में चातुर्मास प्रवेश 29 जून को सुबह 09.30 बजे दुग्गल फार्म हाउस से मंगल प्रवेश सुबह 10.15 बजे धर्मसभा-मांगलिक सुबह 11.30 बजे स्वामीवात्सल्य (गौतम प्रसादी) होगा। संपूर्ण चातुर्मास के लाभार्थी स्व. लीलाबाई जयंतीलालजी चंदावत,भरतभाई जयंतीलालजी चंदावत (सेवाड़ी) एवं समस्त चंदावत परिवार हैं।चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है। आयोजक-निमंत्रक :- श्री राज राजेन्द्रसूरीश्वरजी जैन प्रतिष्ठान (रजि.) पूणे 121/122, आगम तीर्थ समीप, कात्रज, पूणे-411046 | 

सोहनबाई बंबोरी की स्मृति में चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
150 से ज्यादा लाभान्वित - 30 मोतियाबिंद ऑपरेशन,10 इसीजी -  भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.व परम पूज्य गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में दृष्टि 'वीजन फ़ॉर ऑल'के तहत  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल, द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, तथा खुशी डेंटल द्वारा दांतों की जांच की गई। फोरम के राहुल यादव व उपाध्यक्ष निर्मला माखीजा  ने बताया की भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में शिविर में 150 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए व 30 लोगों का भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किया गया। शिविर में डॉ आशीष,डॉ ज्ञानेश्वर, डॉ जागृति संचेती,अमोल पाटिल,स्नेहा गायकवाड़, प्र...

योगेंद्र विजयजी का चातुर्मास सादड़ी में

चित्र
6 जुलाई को होगा भव्य चातुर्मास प्रवेश सादड़ी :- गुरु वल्लभ कृपा नगरी सादडी-राणकपुर की पावन धरा पर परम पूज्य श्री आत्म-वल्लभ-समुद्र-इन्द्रदिन्न रत्नाकर सूरि के क्रमिक पट्टधर परम पूज्य गच्छाधिपति श्रुत भास्कर आचार्य भगवंत श्री विजय धर्मधुरंधर सूरिश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवती व कार्यदक्ष आचार्य भगवंत श्री विजय जगच्चन्द्र सूरिश्वरजी म.सा. के शिष्य, सरल स्वभावी मधुर प्रवचनकार उपाध्याय प्रवर श्री योगेन्द्र विजयजी म.सा.का चातुर्मास हो रहा है। सेठ धर्मचंद दयाचंद जैन श्वे. मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में गुरुदेव का भव्यतिभाव्य प्रवेश रविवार 6 जुलाई को सुबह 7 बजे होगा।इस अवसर पर बालमुनि जयेन्द्र विजयजी म.सा., नूतन बालमुनि श्रीधर्मयश विजयजी म.सा. आदि ठाणा के अलावा नाकोडा तीर्थोद्वारक मेवाड़ केशरी हिमाचल सूरी. समुदायवर्ती आचार्य श्री रविशेखर सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती साध्वी गरिमा श्रीजी म.सा.साध्वी श्री वल्लभ श्रीजी म.सा. की शिष्या सरल स्वभावी साध्वी पद्मयशा श्रीजी म.सा. प्रवचन प्रभावीका साध्वी मुक्तियशा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।संघ ने दर्शन वंदन व चातुर्मास में पधारकर धर्म आराधन...

કોઈને દૃષ્ટિ આપવી એ પુણ્યનું કાર્ય છે – કુલચંદ્ર સૂરીશ્વરજી (કેસી)

चित्र
૧૦૦ થી વધુ લાભાર્થીઓ - ૨૨ લોકોને મોતિયાની શસ્ત્રક્રિયા     ભાઈંદર :- દ્રષ્ટિ આપવી એ ખૂબ જ પુણ્યપૂર્ણ કાર્ય છે કારણ કે તે વ્યક્તિના જીવનને સંપૂર્ણપણે બદલી શકે છે. અંધ વ્યક્તિ અથવા ઓછી દૃષ્ટિવાલા વ્યક્તિને દ્રષ્ટિ આપીને, તે ફરીથી સામાન્ય જીવન જીવી શકે છે. વ્યક્તિનો આત્મવિશ્વાસ વધે છે અને તે વધુ આત્મનિર્ભર બને છે, અને વ્યક્તિના જીવનમાં સકારાત્મક ફેરફારો પણ આવે છે. તપાગચ્છાધિપતિ આચાર્ય વિજય પ્રેમ સૂરિશ્વરજી મ.સા.ના ચરણોના આજીવન ઉપાસક ગચ્છાધિપતિ આચાર્ય શ્રી વિજય કુલચંદ્ર સુરીશ્વરજી મ.સા.એ તેમના જન્મોત્સવ નિમિત્તે યુથ સોશિયલ વેલફેયર એસોસિએશન (યુથ ફોરમ) વતી આયોજિત "દ્રષ્ટિ વિઝન ફોર ઓલ" કાર્યક્રમ હેઠળ આયોજિત તબીબી શિબિર માટે મોકલેલા સંદેશમાં ઉપરોક્ત વાત કહી હતી.  પંજાબ કેસરી વિજય વલ્લભ સૂરીશ્વરજી મ .સા. સમુદાયના ગચ્છાધિપતિ આચાર્ય વિજય શ્રી નિત્યાનંદ સુરીશ્વરજી મ.સા. ના આશીર્વાદ થી યોજાયું હતું.સંગીતા કોમ્પ્લેક્સ, ભાયંદર (પશ્ચિમ) ખાતે શિબિરનું ઉદ્ઘાટન રૂબીના સ્કૂલના પ્રિન્સિપલ એડરિન ડિસુઝા દ્વારા કરવામાં આવ્યું હતું. ખાસ મહેમાનોમાં રમેશ બંબોરી અને સંદીપ ગોમ્સ હતા.  ફોરમના અત...

प्रमाण सागरजी की निश्रा में भावना योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

चित्र
आप सीखेंगे तन स्वस्थ, मन मस्त व आत्मा को प्रशस्त रखने के तरीके भोपाल (मध्यप्रदेश) :- प्रखर प्रवचनकार मुनि श्री 108 प्रमाण सागरजी महाराज,मुनि श्री संधान सागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में भावना योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया है। भोपाल स्थित विद्यासागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अवधपुरी, 7 से 12 जून तक आयोजित शिविर पूर्णतः निशुल्क है व आवास एवं भोजन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।संस्था ने बताया कि शिविर में शामिल होने के लिए आवश्यक पात्रता में भावना योग के प्रति पूर्ण समर्पण और उत्साह, समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की इच्छा,नियमित भावना योग अभ्यासकर्ता, पूर्व में भावना योग शिविर (ऑनलाइन/ऑफलाइन) आयोजित किया हो,प्रतिदिन 5 घंटे प्रशिक्षण हेतु मानसिक व शारीरिक रूप से सक्षम होगी।संस्था के अनुसार यह प्रशिक्षण आपको जीवन में समाज के लिए एक सशक्त परिवर्तनकर्ता बना सकता है।रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मई 2025 हैं। संस्था ने बताया कि फॉर्म की प्रविष्टियों की जाँच टीम द्वारा की जाएगी। चयनित प्रतिभागियों को कॉल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन लिंक: www.munipramansagar...

मानवसेवा ही लक्ष्य हैं दिलीपकुमार कांतिलाल राठौड़ के लिए

चित्र
शिक्षा, चिकित्सा, अन्नदान आदि कार्यक्रमों का आयोजन  मुंबई :- बाली (राजस्थान) निवासी और वर्तमान में दादर (मुंबई) में रह रहे दिलीपकुमार कांतिलाल राठौड़ उन लोगों में से है जिनके जीवन में सेवा भावना बचपन से ही संस्कारों में रची-बसी हैं।पूर्वजों के पुण्यकर्मों की प्रेरणा और आत्मा में बसे करुणा भाव ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन्हें जनसेवा की राह पर पूरी तरह समर्पित कर दिया। लोगों के दर्द और बेबसी को देख उनका हृदय द्रवित हुआ और तभी से उन्होंने निःस्वार्थ सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया। अस्पतालों में पीड़ितों की सहायता हो या शिक्षा से वंचित बच्चों की मदद—हर मोर्चे पर वे तन-मन-धन से जुटे रहते हैं। उन्हें यह समझ है कि छोटे-छोटे बच्चे ही देश का भविष्य हैं और अगर उन्हें शिक्षा व संसाधन न मिले तो देश की नींव कमजोर हो जाएगी।चौथी कक्षा तक पढ़ाई कर जीवन के संघर्ष में मुंबई आकर काम शुरू करने वाले दिलीपजी को आज भी इस बात का अफ़सोस हैं कि वे अधिक पढ़ाई नहीं कर सके। पर उन्होंने यह सुनिश्चित किया हैं कि उनकी यह कमी समाज के अन्य बच्चों के जीवन में न दोहराई जाए। समय  समय पर  छास वितरण, ...

चौमासा दौरान सिद्धि तप की आराधना

चित्र
मुनि भुवनहर्ष विजयजी की प्रेरणा से भव्य आयोजन अहमदाबाद :- श्री महिमाप्रभाविजय ज्ञान मंदिर ट्रस्ट,श्री विश्ववत्सल्य जैन संघ शांतिवन, पालडी के तत्वावधान में इस वर्ष मुनि श्री भुवनहर्ष विजयजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास हो रहा है।चातुर्मास को लेकर संघ में उत्साह का माहौल है। गुरुभगवंतों का चातुर्मास प्रवेश 2 जुलाई को होगा।इसे यादगार बनाने अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे,जिसके तहत मुनिराज की प्रेरणा से 17 जुलाई (उत्तर पारणा) से प्रारंभ व 31 अगस्त को इसका समापन होगा।मुनिराज ने कहा कि सिद्धितप यानी मोक्ष की और जाने की सिढ़ी हैं।प्रभु,गुरु के आशीर्वाद व खुद के संकल्प से यह संभव है।संघ ने कहा है कि अति शीघ्र अपना नाम लिखावें।

महेशनवमी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
  महेशनवमी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 8 जून को महा रक्तदान शिविर भाईंदर :- प्रतिष्ठित संस्था माहेश्वरी समाज द्वारा महेशनवमी के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। मंडल के अध्यक्ष व ट्रस्टी नटवर डागा के अनुसार सर्वप्रथम महेशनवमी के दिन 4 जून, बुधवार को शोभायात्रा आयोजित है, जो सुबह 9 बजे बालाजी नगर से स्टेशन रोड, पुलिस चौकी, कैलाश मानसरोवर होते हुए राधेश्याम डोम, अमृतवाणी रोड, भाईंदर वेस्ट पहुंचेगी।  कार्यक्रम के संयोजक महेश भूतड़ा, पवन सारड़ा, नारायण तोपनीवाल, सुरेश दरक, पंकज मल्ल हैं। दोपहर 3 बजे डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य महाराज द्वारा 'श्रीभक्तमाल' कथा (भक्तों के चरित्र की कथा) का आयोजन होगा। राधेश्याम डोम, में 8 जून तक 'श्रीभक्तमाल' कथा चलेगी। संयोजक रामअवतार भूतड़ा, जयनारायण राठी हैं। यहां 7 जून को निर्जला एकादशी पर सुबह 10 बजे से तुलसी अर्चना कार्यक्रम, 8 जून को मेगा ब्लड कैंप का आयोजन भी किया गया है।

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक

चित्र
अगस्त में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इंदौर:- भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के इंदौर युवा विंग जिला अध्यक्ष अभिषेक नाहर एवं युवा विंग जिला सचिव राजकुमार नाहर के तत्वाधान मे संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव ने की। इंदौर में हुई बैठक में सदस्यों को कैसे कार्य करना है इस संबंध में विशेष चर्चा की गई एवं सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए धार जिले के मोहनखेड़ा में अगस्त माह मे दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाना है उसे संबंध में भी चर्चा की हुई। सदस्यों को बैठक के दौरान बताया गया कि हमें ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम चलाना है जिससे आमजन में जन जागृति फैले। इसके लिए हर जिले, तहसील,नगर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाए। बैठक में राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी,राष्ट्रीय संयोजक डॉ प्रेम कुमार वैद्य, कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल गुर्जर,सुधारानी शर्मा, इंदौर जिला अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा,उमा सोनी, इंदौर जिला उपाध्यक्ष राकेश पाल, सोनू शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रतिभा शर्मा, प्रदेश सचिव मुकेश चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी,संभाग अध्यक्ष भारद्वाज उपा...

तंबाकू की लत आंतकवाद से खतरनाक :- कमलेश मुनि

चित्र
उत्पादकों पर सरकार लगाए प्रतिबंध चेन्नई :- तंबाकू शरीर के लिए जहर, विचारों के तामसिक परिवार के लिए कहल, संस्कारों की होली और चरित्र की बर्बादी हैl उक्त विचार राष्ट्र संत कमल जी कमलेश ने अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि तंबाकू का प्रयोग सूंघकर खाकर पीकर किसी भी रूप में किया जाएl निकोटीन जहर के माध्यम से असाध्य रोगों का शिकार बनती है l उन्होंने कहा कि नशा आतंकवाद से भी अनंत गुना ज्यादा घातक और खतरनाक है।आतंकवादी तो कभी-कभी कुछ लोगों पर हमला करते हैं परंतु नशा 30 लाख लोगों को काल के मौत का शिकार बनाते हैं।मुनि कमलेश ने बताया कि तंबाकू से निर्मित गुटका आदि के उपयोग पर सरकार प्रतिबंध लगा रही है,उत्पादन पर क्यों नहीं लगती है ऐसे उनके इरादे देश और समाज के आत्मघाती सिद्ध हो सकते हैं   राष्ट्र संत ने कहा कि देश की संपूर्ण जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सरकार की है रक्षक की भक्षक बन रहे हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिसर्च रिपोर्ट समाचार पत्र और दूरदर्शन के माध्यम से जन-जन के बीच पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।जैन संत ने बत...