परमधाम साधना संकुल में राष्ट्रसंत श्री नम्रमुनि का चातुर्मास मंगल प्रवेश

अनेक कार्यक्रमों का होगा आयोजन


मुंबई :- 
शहरी गतिविधियों से दूर बहती भातसा नदी के तट पर, परमधाम साधना परिसर के परिसर में मन शांत - स्थिर और पवित्र होता है, आत्मधारा पर राजसी प्राणियों की संवेदनाओं को जागृत करके, उन्हें जागृत करके प्रतिक्रिया देने के लिए चातुर्मास के अवसर पर गौरवशाली प्राणियों की आत्माओं की संवेदनशीलता 21 जुलाई 2024 रविवार को आयोजित होगी.

राष्ट्रसंत परम गुरुदेव आदि 6 संतों एवं पूज्य श्री प्रबोधिबाई महासतीजी आदि 30 महासतीजी का चातुर्मास मंगल प्रवेश   रविवार 21 जुलाई को सुबह 08:30 बजे देशी-विदेशी संघों, संगठनों की उपस्थिति में चातुर्मास अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। 

संघ श्रेष्ठीवर्य,प्रमुख देश विदेश से हजारों गुरुभक्त गुरुदेव के चरणों में अपनी आस्था एवं श्रद्धा अर्पित कर समवेग गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाएंगे।गुरु भगवंत के सान्निध्य में भवभव का कल्याण करने वाले संपूर्ण चातुर्मास का मातुश्री कंचनबेन रमणिकलाल सेठ परिवार ने गुरु भक्तों को पधारने के लिए आमंत्रित किया है।

चातुर्मास स्थल :-  परमधाम साधना परिसर एवं संवेग चातुर्मास परधाम साधना संकुल- वालकस गांव, पडघा, तालुका - कल्याण, मुंबई - नासिक राजमार्ग, महाराष्ट्र

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम