मां लक्ष्मी देवी की कृपा प्राप्त करनी है❓

गुरुवार को भायंदर में प्रवचन


भायंदर :-
अगर आप जानना चाहते हैं कि व्यापार तथा जॉब में सुबह से लेकर शाम तक किन किन बातों का ध्यान रखने से आपके व्यापार तथा जॉब की तरक्की में आने वाले विघ्नों से छुटकारा मिल सकता है तथा लक्ष्मी देवी की कृपा उतरने लगते है.....❓

श्री भायंदर बावन जिनालय जैन संघ के तत्वावधान में मां लक्ष्मी देवी संबंधित शास्त्रीय उपाय जानने हेतु विशेष प्रवचन भायंदर(वेस्ट) स्थित बावन जिनालय के धर्म आराधना भवन में गुरुवार 25 जुलाई को सुबह 7 से 8 बजे तक विशेष प्रवचन का आयोजन किया गया है।इस विषय पर आचार्य श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य पंन्यास प्रवर श्री हीररत्न विजयजी म.सा.विस्तार से मार्गदर्शन करेंगे।

भविष्य में भी इस प्रकार के समाचार प्राप्त करते हेतु नीचे की लिंक के साथ अवश्य जुड़े... 

https://whatsapp.com/channel/0029VajQYsO3AzNaXMkD791i



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप