डॉ. राजेंद्र अग्रवाल रोटरी के प्रतिष्ठित “सर्विस अबव सेल्फ अवार्ड” से सम्मानित
दुनिया के चुनिंदा 150 रोटेरियन को ही दिया जाता है
मुंबई :- वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. राजेंद्र अग्रवाल को रोटरी इंटरनेशनल के अत्यंत प्रतिष्ठित “सर्विस अबव सेल्फ अवार्ड”से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें संगठन व्दारा आयोजित “शुक्रिया समारोह”में रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3141 के गवर्नर अरुण भार्गव, नितिन मंगलदास व राजन दुआ के हाथों प्रदान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह अवार्ड सिर्फ उन चुनिंदा 150 रोटेरियन को ही दिया जाता है जो स्वेच्छा से जरूरतमंदों के सेवा कार्य में अपनी प्रतिभा व समय समर्पित करते हैं।
पेशे से नेचरोपैथी चिकित्सक डॉ. अग्रवाल रोटरी डिस्ट्रिक्ट- 3141 के गवर्नर रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान से लेकर अब तक उन्होंने हजारों गरीब, जरूरतमंद, आदिवासी बच्चों की हार्ट सर्जरी कराकर जान बचाई है। इसके अलावा आदिवासी बहुल पालघर जिले के विविध क्षेत्रों में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने के लिये,उन्हें साइकिलें, वाटरव्हील सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का भी समय समय पर वितरण किया। जनसेवा के कार्यों में उनकी यह सक्रियता व निरंतरता अब भी उसी तरह बरकरार है। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।यब जानकारी मीडिया प्रभारी, रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट- 3141 डॉ. सुमन आर अग्रवाल ने दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें