साजपा ने कलाकारों को भूखंड देने की आवाज उठाई

तीन हजार से ज्यादा सीने कलाकार मीरा भायंदर में 


भायंदर :-
 
सामान्य जन पार्टी (साजपा) के मीरा भायंदर शहर जिलाध्यक्ष राजन भोसले ने मीरा-भायंदर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर स्थानीय सीने कलाकारों को आवास हेतु भूखंड उपलब्ध करवाने की मांग की है।

भोसले ने मनपा आयुक्त ढोले को लिखे पत्र में कहा है कि मीरा भायंदर शहर में करीब ३ हजार की संख्या में सीने कलाकार,नाट्य कलाकार,अन्य कलाकारों के अतिरिक्त फ़ोटो ग्राफर,मेकअप मेन, केमरामेन आदि महानगरपालिका की हद में रहते है! जबकि मीरा भायंदर महानगरपालिका के पास विविध योजनाओं के लिए कई भूखंड आरक्षित है! भोसले ने ऐसे कलाकारों हेतु भूखंड उपलब्ध करवाने की मांग मीरा-भायंदर मनपा आयुक्त से की है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी