गुरु सप्तमी पर नारोली नगर की श्री राजेन्द्र जयन्तसेनसूरि गौशाला राशि की घोषणा
हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए कार्यक्रम
नारोली (गुजरात) :- राज्य के बनासकांठा जिले के नारोली नगर में त्रिस्तुतिक जैनाचार्य पुण्यसम्राट युगप्रभावक गुरुदेव श्री विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य एवं गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज ओर आचार्य भगवंत श्री विजय जयरत्न सूरीश्वर महाराज के आज्ञानुवर्ती नगर के कुल दीपक मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी महाराज एवं मुनिराज श्री निसंगरत्न विजय जी महाराज आदि ठाणा की पावन निश्रा में जिनालय का 9 वां ध्वजारोहण एवं सौधर्म बृहत्तपागच्छीय जैनाचार्य विश्व पूज्य गुरुदेव श्री विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराजा की जन्म तिथि ओर स्वर्गारोहण निमित्त गुरु सप्तमी महोत्सव का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के तहत 8 जनवरी को मुनि भगवंतो का नगर प्रवेश एवं जिनालय ध्वजा की शोभायात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए ओर शुभ मुहूर्त में नारोली निवासी कोरडिया बबीबेन डायालाल परिवार की ओर जिनालय के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। दुसरे दिन 9 जनवरी को गुरु सप्तमी प्रसंग पर शोभायात्रा गुरु गुणानुवाद गुरूपुजा भक्ति भावना सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। संपुर्ण महोत्सव का लाभ नारोली निवासी वोहेरा मोघीबेन मफतलाल परिवार ने लिया।इस अवसर पर मुनिराज के दर्शनार्थ जिले के डेप्युटी कलेक्टर बोडाणा एवं युवा उद्योगपति दिनेशभाई (अंबुजा ग्रुप) सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी महाराज की प्रेरणा से नारोली त्रिस्तुतिक जैन संघ की ओर से नारोली के सभी समाज द्वारा संचालित श्री राजेन्द्र जयन्तसेनसूरि गौशाला, तुलसी धाम के लिए दान की घोषणा की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें