दहिसर - भायंदर लिंक रोड को मिली मंजूरी

आदित्य ने ट्वीट कर दी जानकारी

1500 करोड रुपये आएगी लागत


भायंदर :-
मुंबई :-  दहिसर-भायंदर लिंक रोड का निर्माण अब मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) करेगी. निर्माण पर 1500 करोड़ रुपया खर्च अपेक्षित किया गया है. इस आशय की जानकारी मुंबई के पालकमंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर दी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस रोड का निर्माण एमएमआरडीए करने वाला था.

बीएमसी के इस निर्णय को पूर्व विधायक व भाजपा नेता नरेंद्र मेहता ने चुनावी लॉलीपॉप बताया . उनका कहना है कि पर्यावरण व नमक विभाग की अनुमति मिलनी अभी बाकी है. उससे पहले निर्माण असंभव है. इस रोड का निर्माण करने के लिए एमएमआरडीए तैयार है, क्या एक ही रोड का निर्माण दो-दो संस्थाएं करेंगी ?

1500 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी

दहिसर-भायंदर लिंक रोड को साल 2002 में प्रस्तावित किया गया था. साल 2015 में इसे एमएमआरडीए से मंजूरी मिली थी. चूंकि लिंक रोड सीआरजेड बाधित जमीन तथा • नमक विभाग की जमीन से होकर गुजरने वाला है. इसलिए इन दोनों विभागों की मंजूरी जरूरी है. इस वजह से इस रोड का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था. नरेंद्र मेहता ने दावा किया कि रोड के निर्माण का खर्च उठाने के लिए एमएमआरडीए तैयार है और उसने निविदा निकालने का आदेश मीरा-भायंदर मनपा को दे रखा है. शिवसेना की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार यह लिंक रोड 6 किलोमीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा होगा. इसका डेढ़ किलोमीटर हिस्सा मुंबई की हद में तथा 4.5 किलोमीटर हिस्सा मीरा-भायंदर की हद में आएगा और यह अब भायंदर पश्चिम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मैदान के पश्चिम से गुजरेगा.

दूसरी और विधायक गीता जैन और प्रताप सरनाईक ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम