हर्षितकुमार की दीक्षा 27 जनवरी को सूरत में

भंसाली परिवार में चौथी दीक्षा

सूरत :- परम पूज्य दीक्षा  दानेश्वरी आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशिष  से  डेन्डा निवासी प्रवीण भंवरलालजी भंसाली के कुलदीपक मुमुक्षु हर्षित कुमार की दीक्षा 27 जनवरी को श्री वेसु-सूरत नगर कि धन्यधारा पर श्री दीक्षा दानेश्वरी संयम तीर्थ महाविदेह धाम  में सरस्वती लब्धिप्रसाद ,आचार्य प्रवर श्री रत्नसुंदर सूरीश्वरजी म.सा., परम पूज्य आचार्य श्री विजय रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में संपन्न होगी।  

दीक्षा हेतु आज्ञा प्रशांतमूर्ति,वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. ने प्रदान की हैं। इस अवसर पर आचार्य श्री संयमरत्न  सूरीशश्वरजी म.सा.,आचार्य मुनीशरत्न सूरीश्वरजी म.सा,आचार्य श्री युगसुंदर सूरीश्वरजी म.सा.,सहित आचार्य श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी तपस्विनी साध्वी श्री पुष्पलता श्रीजी की शिष्या 396 शिष्याओं की गुरुमाता साध्वी श्री पुण्यरेखा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा के अलावा भंसाली परिवार की उपकारी गुरु भगवंत साध्वी श्री निर्मोहरेखा श्रीजी, साध्वी श्री अक्षयरेखा श्रीजी, साध्वी निर्वेदरेखा श्रीजी म.सा. आदि भी उपस्थित रहेंगे।यह तीनो साध्वीजी भंसाली परिवार की कुलदीपिका हैं।  

दीक्षा के उपलक्ष में 25 से 27 जनवरी तक आयोजित महोत्सव के तहत प्रथम दिन गुरुभगवंतों का प्रवेश,दोपहर में कपड़ा रंगने व छाब भरने का कार्यक्रम,रात  8 बजे मुमुक्षु का विदाई समारोह पार्ट 1 होगा। कार्यक्रम के द्रितीय दिन में सुबह वर्षिदान का भव्य वरघोड़ा,दोपहर में मुमुक्षु का अंतिम वायणा तथा शाम को विदाई समारोह पार्ट 2 होगा तथा 27 जनवरी को विजय मुहूर्त में मुमक्षु हर्षित संयम पथ की और प्रयाण करेंगे। 








                       


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी