जनसेवा है उद्देश्य :- दीपक शर्मा
सारथी फाउंडेशन का स्थापना दिवस संपन्न
भायंदर :- मीरा भाईंदर शहर धर्म नगरी के नाम से विख्यात है। इस नगरी में एक से बढ़कर एक सामाजिक संस्थाएं है जो जरूरतमंदों की सहायता के लिए हरदम खड़ी रहती है । लॉकडाउन कोरोना महामारी में सभी संस्थाएं समाजसेवा जनहित कार्य करने के लिए अग्रसर होकर कार्य किया जो बहुत ही सराहनीय था।
इसी क्रम में समाजसेवा मे हमेशा आगे रहने वाली संस्था सारथी फाउंडेशन ने हाल ही मे अपना तीसरा स्थापना दिवस का आयोजन किया था। कहा जाता है कि अपने नाम के अनुरूप समाजसेवा मे भी यह संस्था सारथी की भुमिका निभाती आ रही है। शहर मे संस्था के माध्यम से लगातार सामाजिक कार्य होते रहते है। जरूरतमंदो की आवाज बन कर यह संस्था हमेशा उनके साथ खडे़ रहती है। संस्था गरीब , असहाय , जरूरतमंदो की हमेशा मदद करती रही है। संस्था के संस्थापक सदस्यों में दीपक शर्मा , सरिता नाईक , बाबूलाल शर्मा आदि है। संस्था का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। काफी कम समय मे ही संस्था ने शहर मे अपनी एक अलग पहचान बनायी है।
पदाधिकारीयों का कहना है की संस्था का गठन जनसेवा को ध्यान मे रख कर किया गया है और संस्था अभी तक जिस तरह कार्य कर रही है आगे इससे भी बेहतर तरीके से समाजसेवा के कार्य करते रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें