मोक्षरत्न सूरीस्वरजी का 35वां दीक्षा दिन पर गुरु भक्ति संपन्न

हजारों लोग जुड़े लाइव गुरु भक्ति से  
सूरत- तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक पालीताणा व शंखेश्वर तीर्थ विकास प्रेरक  परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी महाराजा के परम विनेय शिष्यरत्न, कुशल मार्गदर्शक ऐसे परम पूज्य आचार्य श्री विजय मोक्षरत्नसूरीश्वरजी महाराजा के 35 वें दीक्षा वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में गुरुभक्ति का आयोजन किया गया।
हर साल आप प्रत्यक्ष उनके दर्शन कर उनका वंदन कर आशीर्वाद लेते होंगे।लेकिन इस वर्ष कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन की वजह से वंचित ना रहे इसलिए इस भक्ति का आयोजन किया गया था. भक्ति के माध्यम से घर बैठे लोगो को गुरुदेव का उनके समीप होने  अहसास हुआ. हजारों लोगो ने लाइव भक्ति में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी. 
मीतेश शाह ने बताया कि फेसबुक व यूट्यूब लाइव गुरुभक्ति का आयोजन सोमवार 11 मई को शाम 7.30 बजे से किया गया। इस अवसर पर हार्दिकभाई  व अंकुरभाई सूरत भक्ति की रमझट जमायी।इसका आयोजन अभयवाणी ने किया था। जो लोग लाइव नहीं देख सके वे नीचे दिए इस पेज पर जाकर भक्ति से जुड़ सकते हैं।गुरुदेव के गुणों को जानने का यह अनमोल अवसर हैं।
परम पूज्य मोक्षरत्न सूरीस्वरजी म.सा को दीक्षा दिवस पर कोटि कोटि वंदना।भायंदर में पिछले वर्ष आपका चातुर्मास अविस्मरणीय रहा। आप परम पूज्य गुरुदेव की निश्रा और मार्गदर्शन में निरंतर शासन के ऐतिहासिक कार्य करते रहे यही भगवान महावीर के चरणों मे प्रार्थना।
🔹फेसबुक: Like us@
www.facebook.com/Abhayvani
🔹यूट्यूब: Subscribe channel@*
www.youtube.com/c/abhayvani


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम