पाटण पधारे सनातन धर्म के संत

अनेक विषयों पर हुई चर्चा

पाटण :- गुजरात के पाटण नगर में बिराजमान *गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय महाराज आदि को मिलने सनातन धर्म के संत राजस्थान से पधारे.संत महात्मा पुर्व में अनेक बार मुनिराज श्री के दर्शनार्थ पधारे हुए हे. 

सभी संत पर्यावरण प्रेमी त्रिस्तुतिक जैन संघ के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरजी खीमावत से परीचित है एवं उनके द्रारा किए कार्यों से प्रभावित भी है.पिछले दिनों मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय जी महाराज के अस्वस्थ के समाचार प्राप्त होने पर विशेष रूप से संत महात्मा मिलने पहुंचे, मुनिराज श्री के स्वास्थ्य में काफी सुधार हे एवं इलाज निरन्तर चल रहा .पाटण पधारने पर संत महात्मा को गुरु सेवक शुभम राजपूत (पीन्टु) ने साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।