मीरा भायंदर मनपा आयुक्त का तूफानी दौरा

 शहर के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

विकास कार्यों को मिलेगी गति...

विनोद मिश्र / भायंदर

मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले ने कोरोना के पुनः बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शहर में स्थित कोविड सेंटरों, टीकाकरण केंद्रों का शनिवार को औचक दौरा कर निरीक्षण किया। इसी दौरान ढोले ने मीरा भायंदर शहर के अंदर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया। साथ ही उन्हें जरूरी निर्देश व सुझाव दिए।

◆ मनपा आयुक्त ढोले ने प्रभाग क्रमांक ५ अंतर्गत इंदिरा गांधी अस्पताल में नए से शुरू किए गए कोरोना टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और टीकाकरण मुहिम की समीक्षा की। वहां उपस्थित वैद्यकीय अधिकारियों को टीकाकरण मुहिम के तहत प्रभावी रूप से अधिक से अधिक लोगों को टिका लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ढोले ने भायंदर पश्चिम के मैक्सस मॉल में शुरू किए गए कोविड टेस्ट कैंप, प्रभाग ४ के मंगलनगर व आइडियल पार्क में शुरू किए गए स्वास्थ्य केंद्र में कोविड जांच के संदर्भ में भेंट दी। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दी गई मार्गदर्शक सूचना ,कोविड की नियमावली नुसार नागरिकों को टीकाकरण के लिए पंजीयन कर कर टीका लगवाने, मास्क व सोशल डिस्टेंसींग का पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मनपा आयुक्त ढोले के साथ उपायुक्त संभाजी वाघमारे, वैधकीय अधिकारी डॉ. प्रमोद पडवल तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

◆ इसी के साथ मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने शहर के आरक्षित भूखण्ड व वहां चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सुरेश वाकोडे, कार्यकारी अभियंता (बांधकाम) ,दिपक खांबीत, कार्यकारी अभियंता (पानी आपूर्ति व इस्टेट), उपअभियंता नितिन मुकणे, यतिन जाधव, प्रफुल्ल वानखेडे, कनिष्ठ अभियंता उत्तम रणदिवे, मुग्धा पत्की, तांत्रिक सलाहकार आदि भी मौजूद थे। 

आयुक्त ढोले ने आप्पासाहेब धर्माधिकारी आरक्षण क्र. २४१ के दो सभागृह, आरक्षण क्र. २४६ की मैदान विकसीत करने तथा वहां महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग मार्फत लिए जाने वाले विभिन्न स्पर्धा की परिक्षा प्रशिक्षण केंद्र निर्माण करने के लिए जगह का निरीक्षण किया। साथ ही आरक्षण क्र. २३३ पर जिम्नॅशियम (व्यायामशाला) का निर्माण, आरक्षण क्र. २४३ पर स्विमिंग पूल (तरण तालाब), आरक्षण क्र. २४५ पर पार्कींग की सुविधा तैयार करने, आरक्षण क्र. २३० पर बुध्द विहार व मेडीटेशन सेंटर, आरक्षण क्र. ३५६ पर उर्दूशाला का निर्माण , काशीमीरा में पशुवैद्यकीय दवाखाना, स्व. बालासाहेब ठाकरे कलादालन, स्व्. प्रमोद महाजन कलादालन, महाजनवाडी के नाट्यगृह, लोढा ॲमिनिटी स्पेस की तरणतलाव व व्यायामशाला इमारत, घोडबंदर किला सौंदर्यीकरण, घोडबंदर काँक्रीट रस्ता, जैसल पार्क चौपाटी पर के विकास कार्य, भाईंदर (प.) कमला पार्क कम्युनिटी हॉल, घोडबंदर ६० मीटर सड़क की अतिक्रमण हटाने, घोडबंदर नामका तलाव व पद्मावली तलाव की साफसफाई करने आदि का प्रत्यक्ष मुआयना किया।

इस अवसर पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से प्रत्येक कार्य का प्रत्यक्ष निगरानी कर सभी कार्यों को निर्धारित समय मे पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य समय पर पूरा हो इसके लिए वे स्वयं भी सप्ताह में एक बार सभी कार्यो का जायजा व इस संदर्भ में बैठक लेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।