गुरु राम पावन भूमि पर पौषध आराधना

 उपधान तप की आलोचना उतारे

सूरत :- परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी महाराजा,परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी महाराजा नी निश्रा में महा वद चौदश,शुक्रवार, 12/03/2021 को गुरूराम पावन भूमि-सूरत की धन्य धरा पर पौषध की भव्य आराधना होगी.

शुभ मंगल फाउंडेशन के तत्वावधान में हो रहे इस अनुष्ठान में पौषध लेने का समय सुबह 6.00 बजे हैं.मोक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा.ने बताया कि रात्रि पौषध करनेवालो को एकासना (एक समय खाना)तप करना होगा. पौषध पूरा होने का समय शाम 4.30 बजे तथा प्रतिक्रमण शाम 6.30 बजे होगा.

उन्होंने कहा कि उपधान तप की आलोचना भी पौषध की आराधना कर पूरी की जा सकती हैं.बहनें भी साध्वीजी के साथ जूड सकती हैं.गुरुदेव ने कहा कि पौषध नहीं कर सके तो प्रतिक्रमण कर 15 दिन के पापों का नाश कर सकते हो.समस्त सूरत के जैन संघों को इसमें जुड़ने का निमंत्रण है.





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।