जीवदया क्षेत्र में अनुकरणीय पहल

 सुप्रभात समूह का कार्यक्रम

रामगंजमडी :- श्री दिगंबर जैन सुप्रभात समूह रामगंजमडी जीवदया परोपकार के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य कर रहा है इसी कड़ी एक पायदान बढ़ते हुए समूह सदस्य ने गोशाला रोसली रोड पर जाकर स्वयं हाथों से निर्मित कर गोमाता को दलिया खिलाया.समूह कोरोना काल के समय से ही ऐसे कार्य के प्रति सजग है.समूह के कार्य प्रशंसनीय है तथा इन युवाओं का उत्साह देखते बनता है। इस अवसर समूह के  सिद्धार्थ बाबरिया, संजय जैन, सुरेंद्र टोंग्या,संदीप बागडिया, विपिन सबदरा, महावीर बाबरिया, नीलेश धनोतिया, देवेंद्र जैन, संयम जैन आदि उपस्थित थे.

  अभिषेक जैन लुहाडिया / रामगंजमडी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।