यादगार भजन और गाने दिए रविंद्र जैन ने

 पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

देश विदेश से जुड़े लोग

मुंबई :- सुप्रसिद्ध गीत संगीतकार पद्मश्री 
रविंद्र जैन के 77 वे जन्मदिन पर अखियों के झरोखे नाम से से एक संगीत सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.कार्यक्रम भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासमिति एवं वाह जिंदगी द्वारा संयुक्त रूप से ज़ूम मीटिंग से किया गया ।इसमे देश के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए व उनके कार्यों को याद किया.।

 दादा के जीवन के संस्मरणों को याद कर रामायण मे श्रीराम की भूमिका निभाने वाले डॉ अरुण गोविल ने कहा कि दादा का स्वभाव बहुत सरल था। मुझे उनके संग काम करने मे बहुत आनंद आता था। गायक रवि जैन ने कहा कि हम सभी उन्हे  दादा कहते थे उनसे बडे भाई वाला स्नेह सभी को मिलता था।वो अपने हर कार्य की शुरुआत राम गीत से करते थे। कार्यक्रम के आयोजक मणीन्द्र जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हम अरुण गोविल के आभारी है । हम उन्हे मेरठ का जानते थे पर गोविल ने बताया वो अलीगढ के है जंहा से रविंद्रजी और हम है।

लखनऊ से जुडे आदिनाथ स्मृति केंद्र के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने कहा कि हमे भी एक बार मणीन्द्र भाई के साथ तिजारा जी मे दादा से मिलने का सौभाग्य मिला उनको मेरा सादर नमन।इसी प्रकार किसी ने शब्दो से तो किसी ने मैसेज से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वाह जिंदगी शो के ललित सरावगी सुपर 30 के डॉ आनंद कुमार टी एम यू के सुरेश जैन डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी, अमेरिका से रामगोपाल जैन गायक खुशबू जैन आदि अनेक प्रमुख लोग जुडे व दादा के योगदान को याद किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।