महिला दिवस पर महिलाओं को निशुल्क प्रवास

मीरा-भायंदर महानगरपालिका का निर्णय 

भायंदर :- मीरा-भायंदर महानगरपालिका परिवहन समिति की और से आगामी सोमवार 8 मार्च,2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में मनपा द्वारा संचालित बसों में निशुल्क प्रवास करने देगी. यह निर्णय 26 फरवरी को समिति के अध्यक्ष दिलीप जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था. परिवहन समिति के व्यवस्थापक अनिल मूठे ने बताया कि मनपा संचालित बसों में महिलाएं निशुल्क प्रवास कर सकेगी. यह सुझाव  मीरा-भायंदर की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने समिति को दिया था जिसे समिति ने मान लिया.बैठक में मंगेश पाटिल,देवीप्रसाद उपाध्याय,अविनाश जागुष्टे,राशिद अनवर अंसारी,थॉमस ग्रेसियस,विशाल पाटिल,एंड राजकुमार मिश्रा,श्रीमती वनिता बने,  व्यवस्थापक अनिल मूठे,मुख्य लेखाधिकारी शरद बेलवटे,मुख्य लेखापरीक्षक दिग्विजय चव्हाण,उपव्यवस्थापक मंजरी डिमेलो,लिपिक दिनेश कानगुडे उपस्थित थे. महिलाओं ने इस निर्णय का स्वागत किया हैं.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।