पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा 2 अप्रेल तक महेसाणा में

रविवार को हुआ भव्य प्रवेश

महेसाणा :- श्री सीमंधरस्वामि जिनालय की पावन पुण्यभूमि में जिनशासन की उज्ज्वल परम्परा के महान प्रभावक राष्ट्रसंत, परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा,गणिवर्य श्री प्रशांतसागरजी म.सा.आदि महात्माओं का मंगल प्रवेश हुआ.

रविवार 28 मार्च को भव्य प्रवेशयात्रा हब टाउन के सामने, वर्कशॉप रोड,से शुरु हुई जो जिनालय पहुंची.प्रवेशयात्रा के लाभार्थी मातुश्री कांताबेन रमणलाल शाह, दिलीपभाई रमणलाल शाह परिवार थे.आचार्य श्री की 2 अप्रेल तक महेसाणा संघ में स्थिरता रहेगी.आचार्य श्री विभिन्न संघों की स्पर्शना करते हुए 4 मई को कोबा तीर्थ पहुंचेंगे.

प्रेषक : अजित जैन




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।