यूथ फोरम ने व्हील चेयर दी

लायंस क्लब ऑफ़ वसई था प्रायोजक 

भायंदर :- सामाजिक सांस्कृतिक संगठन यूथ फोरम,वी फॉर यु,ब्लेस्ड फॉर एवर ने मिलकर भायंदर के पास मूर्धा गांव की रहवासी शालिनी अनिल छोडंनकर को व्हील चेयर भेट की. इस व्हील चेयर के प्रायोजक लायंस क्लब ऑफ़ वसई थे. इस अवसर पर फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन,महासचिव निर्मला माखीजा,राकेश अग्रवाल,सूंदर कोनार,राहुल यादव व अनीता कांबले उपस्थित थी,

फोरम के अध्यक्ष जैन ने लायंस क्लब ऑफ़ वसई खासकर लायन विकास पाटोले,डॉ अनिनुद्ध चव्हाण का चेयर देने के लिए आभार माना.ज्ञात हो फोरम की और से स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान चलाया जा रहा हैं,जिसके तहत गुरुवार को मीरारोड,शुक्रवार को भायंदर (वेस्ट ) में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेलपेज इंडिया के सौजन्य से मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट शुरू की गयी हैं. हर शनिवार को भायंदर (वेस्ट) के हनुमान मंदिर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक हेल्थ केयर यूनिट लगाया जाता हैं. यह यूनिट फॅमिली केयर हॉस्पिटल,गेलेक्सी हॉस्पिटल,इन्फिगो ऑय केयर हॉस्पिटल का सहयोग मिल रहा हैं. मीडिया पार्टनर शताब्दी गौरव व उज्जवल भारत न्यूज़ चॅनेल तथा सूरजप्रकाश हैं.    

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।