निशुल्क कैलिपर्स व कुत्रिम अंग का कैम्प अप्रेल में

नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा का कार्यक्रम

भायंदर :- दिव्यांग भाई बहनों के लिए निशुल्क कैलिपर्स व कुत्रिम अंग और दिव्यांग उपकरण  वितरण का कार्यक्रम नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा की और से अप्रेल 2021में होने जा रहा है.

डॉक्टरों की टीम उदयपुर से आएगी और दिव्यांगों को जांच व नाप एवम अंग वितरण  निशुल्क दिया जायेगा.संस्था ने लोगों से अपील की कि आपके आस पास अगर कोई ऐसा दिव्यांग हो तो भी हमें अवश्य जानकारी दे और नीचे दिए नम्बरों पर संपर्क करें.

साथ ही पोलियो वाले बच्चों,बड़ों को संस्थान निशुल्क ऑपरेशन करता है. ऑपरेशन के लिएउदयपुर संस्थान जानेवालों के लिए रहना खाना निशुल्क है.

दिव्यांग भाई बहनों से निवेदन है कि अप्रेल 2021 में हो रहे  जांच व कुत्रिम अंग माप के केम्प का रजिस्ट्रेशन चालू हो चुका है.जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा देवे.आप संस्था की वेबसाइड पर जाकर भी पूरी जानकारी ले सकते है.

www.narayanseva.org

Narayan Seva Sansthan

 संपर्क करें

किशोर जैन :- 9967438109 संयोजक

मनीष मुणोत :- 9029474910  सह संयोजक

मनीषा परमार :- 9146864619 सचिव

विष्णु पारीक : - 9594198019


केम्प के बाद मरीज के विचार

दीपांजली रावत  D/O देवीसिंह जी रावत , उम्र - 7 वर्ष /ग्वालियर

दीपांजली डावरा , ग्वालियर की निवासी है  उसके पिता टॉल प्लाजा पर नौकरी कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करते है. अपनी नन्हीं बच्ची की ऊंची उड़ान के सपने भी संजोते, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था , वर्ष 2017 में स्कूल से लोटते समय ट्रक से हुए हादसे में दीपांजली ने अपना एक पैर खो दिया , और उसके बाद मानो उसकी जिंदगी ही बदल गई .जब वो स्कूल जाती उसके कोई दोस्त नहीं थे जिससे और वह बहुत गुमसुम भी रहने लगी .जब दीपांजली के पिता को संस्थान के बारे में पता चला वो यहां आए और उनकी बेटी को आर्टिफिशियल मॉड्यूलर लेग लगाया गया  और उसके बाद दीपांजली का आत्मविश्वास फिर से लौट आया .अब वो बहुत खुश है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।