धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी का फालना में प्रवेश

 15 मार्च को सादड़ी में संक्रांति महोत्सव

फालना :- राजस्थान गोडवाड़ के परम उपकारी-वल्लभ-समुद्र-इन्द्रदिन्न-रत्नाकर-सूरीश्वर जी म.सा, के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति श्रुतभास्कर परम पूज्य आचार्य श्री धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा आदि ठाणा का बुधवार दिनांक 10.3.21 श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ, फालना में मंगल प्रवेश होगा.

सामेरा वल्लभ विहार से सुबह 8 बजे व सर्वोदय आराधना भवन प्रवचन सुबह 9.30 बजे होगा.श्री संघ ने सभी से उपस्थित होने की विनंती की है.

गुरुदेव की निश्रा में 15 मार्च को सादड़ी में भव्य संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया है .


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।