पूर्णचन्द्र सूरीश्वरजी का चातुर्मास कच्छ में

चैत्र मास की ओली भचाऊ में

शंखेश्वर :- परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कलापूर्ण सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के परम पूज्य आचार्य श्री विजय पूर्णचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा शंखेश्वर महातीर्थ पर चातुर्मास पूर्ण कर 16 मार्च से विहार कर विभिन्न संघों में धर्म आराधना कराते हुए चातुर्मास हेतू 18 जुलाई को माघापर (कच्छ) में भव्य प्रवेश करेंगे. ज्ञात हो गुरुदेव के संयम जीवन का स्वर्ण महोत्सव वर्ष चल रहा है. 

आचार्य श्री 29 मार्च को किडिया नगर,30 को घाणीनगर,8 अप्रेल को कटारिया,11 अप्रेल को सामखियारी के बाद अघोई, हलरा,नमस्कार तीर्थ में स्थिरता कर 17 से 27 अप्रेल तक चैत्र मास की ओलिजी हेतू भचाऊ में निश्रा प्रदान करंगे. 1 से 13 मई तक गांधीधाम, अंजार,भुजेडीआदि ग्रामों में होते हुए माघापर जैन मंदिर के 50 वें ध्वजारोहण में उपस्थित रहेंगे.18 जुलाई को विजय मुहूर्त में गुरुदेव का भव्य चातुर्मास प्रवेश होगा. गुरुदेव के दीक्षा स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में अनेक धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं.

चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।