जयंतसेन सूरीश्वरजी की मासिक पुण्यतिथि

अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

पाटण :- गुजरात के पाटण नगर में  मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी महाराज आदि ठाणा की पावन निश्रा में श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ पाटण द्वारा त्रिस्तुतिक जैनाचार्य  पूण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की  47 वीं मासिक पूण्य तिथि मनाई गई . इस अवसर पर जिनालय में परमात्मा की भव्य अंगरचना ओर जीवदया के कार्यक्रम में अबोल जानवरों को हरा घास चारा  एवं  आयंबिल भवन में आयंबिल तप की तपस्या करवाई गई . जिसमें तपस्वीयों का एवं आयंबिल भवन के सेवार्थी भाई बहनों का संघ पुजन किया गया. 


मासिक पुण्य सप्तमी लाभ धानसा (राजस्थान) निवासी बाबुलालजी पुखराजजी कटारिया संघवी परीवार कोयम्बतूर की ओर से लिया गय,
 त्रिस्तुतीक जैन उपाश्रय में सुबह ओर शांम को पुण्य सम्राट गुरुदेव की आरती की गई. श्रमण श्रमणी भगवंतो के दर्शनार्थ आये *पारा निवासी हेमन्तभाई ( हेमुभाई) ने आज केश लोच करवाया*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।