युगांधर विजयजी के दीक्षा दिवस पर समूह सामयिक

 मंगलवार को भायखला में आयोजन

मुंबई :- परम पूज्य मुनिराज श्री युगंधरविजयजी म.सा., शत्रुंजयविजयजी म.सा.-धनंजयविजयजी म.सा. एवं पूज्य साध्वी श्री राजयशाश्रीजी म.सा. की दीक्षा तिथि के अवसर पर समूह सामायिक का आयोजन किया गया है

मंगलवार 23 मार्च फागण सुद 9, को पालीताणा तीर्थधिपति श्री आदिनाथ भगवान की छात्रा छाया में  श्री मोतिशा आदीश्वर जैन मंदिर, भायखला के प्रांगण में सुबह 9 बजे से आयोजन होगा.इस अवसर पर गुरुुुदेेव द्वारा संपादित Faithbook Knowledge Book issue 1-4 & issue 5-8 की दो पुस्तक का विमोचन होगा. 

ज्ञात हो आपने सपरिवार दीक्षा ग्रहण की थी.ऐसे गुरु भगवंतों के दीक्षा तिथि पर विरति धर्म की अनुमोदना विरति धर्म से करने के लिए जिनवाणी श्रवण पूर्वक सामायिक की आराधना करने पधारने की विनंती संघ ने की है.

इस अवसर पर सामायिक करने वालों का बहुमान प्रवचन के प्रारंभ में 9:00 से 9:15 तक होगा.शाम को मंदिरजी में प्रभुजी की भव्य अंगरचना होगी. दर्शन-वंदन का लाभ लेवे.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।