हरे भरे पेड़ कटनेवालों पर हो कार्यवाई

सेंट विंसेंट डी हाईस्कूल मिला अधिकारियों से

भायंदर :- प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था सेंट विंसेंट डी हाईस्कूल की
प्रिंसिपल ममता मोराइस के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मीरा भायंदर महानगरपालिका व पुलिस आयुक्तालय में बहुत कर होलिका दहन के लिए हरे भरे पेड़ कटनेवालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की.

स्कूल के स्काउट व गाइड के विद्द्यार्थियों ने मनपा उपायुक्त संभाजी पानपट्टे व डीसीपी विजयकांत सागर से मुलाक़ात की.अपनी और से दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि होलिका दहन में सूखे लकड़ों का उपयोग किया जाये तथा हरे भरे पेड़ कटनेवालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएं.जलाने में गाय का गोबर,सूखा लकड़ा आदि लें इससे त्योहार की गरिमा और महत्व दोनों बने रहेंगे.

उन्होंने कहा कि स्कूल ने हमेशा समाज और जनहित में काम किया हैं और करता रहेगा.पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा करना हर व्यक्ति का दायित्व है.


स्कूल ने की अच्छी पहल :-

निश्चित ही भायंदर (वेस्ट) में स्थित सेंट विंसेंट डी हाईस्कूल, ने हरे भरे पेड़ों को बचाने के लिए बहुत अच्छी पहल की है और हर व्यक्ति को इसमे सहयोग करना चाहिए. पेड़ों की घटती संख्या हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत हानिकारक है. आज के समय मे ऑक्सीजन कितना जरूरी है,शायद यह मुझे बताने की जरूरत नही.आइये इस होली हम पेड़ो को बचाये और स्वस्थ सूंदर भारत की और कदम बढ़ाएं.इस अवसर पर गाइडकी यूनिट लीडर कल्पना चावलाव  विद्द्यार्थी  भी उपस्थित थे.

स्कूल हमेशा जनहित के कामों में फोरम के साथ सक्रिय रहा है और सांस्था द्वारा पर्यावरण के प्रति जागृमता के कार्यक्रमों  के अलावा अन्य जनहित कामों में भी सक्रियता से भाग लिया है.

दीपक आर जैन,

अध्यक्ष:- यूथ फोरम



  


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।