स्वस्तिधाम मे सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हुए युवा

 चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र की शुरूआत

 जहाजपुर विश्व की अनुपम धरोहर स्वस्तिधाम तीर्थ मै भगवान मुनिसुव्रत स्वामी की कृपा से गणिनी गुरु मा स्वस्तिभूषण की आशीष से स्वास्थ्य सेवाओं की और अपना कदम बढाते हुए  चिकित्सा परामर्श केंद्र श किया।ज्ञानेंद्र जैन व पवन कुमार जैन(पाटनी) वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी होंगे । केंद्र पर एक्यूपंक्चर,एक्यूप्रेशर की भी होगई।

 

इस केंद्र मे एक मेडिकल दल है  जिसमे नईम अख्तर फिजिशियन प्रभारी होंगे। 24 घंटे आपातकालीन सेवा भी भी उपलब्ध होगी। डॉ अनंत जैन,हड्डी रोग विशेषज्ञ (अनन्या हॉस्पिटल देवली,डॉ राजेश जैन शिशु रोग विशेषज्ञ(णमोकार हॉस्पिटल देवली), जिनेंद्र जैन ,(चिकित्साकर्मी), संजय जैन (वरिष्ठ लेब टेक्नीशियन), नरेश कुमार जैन (रेडियो ग्राफर एवम ई.सी.जी.),विमला जैन (वरिष्ठ नर्सिंग कर्मी होगी।

शनि अमावस्या पर हुआ युवा सम्मेलन 

स्वस्तिभूषण सम्मान की हुई घोषणा 

कार्यक्रम द्वितीय चरण में युवा सम्मेलन हुआ जिसमे भारत  के विभिन्न राज्यों से हजारों युवाओ ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुवात ध्वजारोहण से हुई।स्वागत गान प्रियंका दीदी ने प्रस्तुत किया।सम्मेलन के मुख्य अतिथि चन्द्रराज सिंघवी थे। आयोजन मे महिला समिति द्वारा महिला शक्ति की प्रस्तुति ने सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। बालिका मंडल जहाजपुर का मंगलचारण अलौकिक रहा।

स्वस्तिभूषण अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ अनुपम जैन 

स्वस्तिधाम समिति की और से स्वस्तिभूषण अवॉर्ड डॉ अनुपम जैन को प्रदान किया गया। उन्हे यह सम्मान गुरु मा के सानिध्य मे विनोद जैन टोरडी,ज्ञानेंद्र जैन, आदि के द्वारा प्रदान किया गया। श्री जैन ने स्वस्तिधाम में बन रहे सरस्वती भवन के लिए 300 वर्ष पुरानी पाण्डुलिपी भेंट की,साथ ही श्री मुनिसुव्रत भगवान की यशोगाथा पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

बेटी बचाओ की प्रस्तुति झकझोर गयी :- इस अवसर पर शुभकामना परिवार केकड़ी की बालिकाओ द्वारा बेटी बचाओ की प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया। साथ ही मुख्य वक्ता उज्ज्वल पाटनी ने युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

युवा सम्मेलन एक मिसाल बनेगा :-

अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी 

यह मेरे लिए बहुत ही गौरव के क्षण रहे जब स्वस्तिधाम मे 26 जनवरी 2020 को भी मैं इस युवा सम्मेलन का साक्षी रहा जो आचार्य भगवन ज्ञानसागर जी महाराज एवं आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण  माताजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ था।  मेने उस सम्मेलन को भी साक्षात स्वस्तिधाम की धरा पर देखा था उसके छायाचित्र भी कैद किए जो एक इतिहास बन गया। इसमें कोई अतिश्योक्ति नही है कि आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के कदम और प्रेरणा आशीष की इस मुहिम को गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण भूषण माताजी ने आगे बढ़ाया और पुनः उसी  स्थान उसी जगह पर 13 मार्च 2021 को शनि अमावस्या के दिन द्वितीय युवा सम्मेलन  किया। यह 
सम्मेलन नई ऊंचाइयों को छू गया।स्वस्तिधाम समिति, हसमुख गांधी, रितेश सेठी, यथार्थ पाटनी, ऐश्वर्य जैन आदि का जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने मे अपना अमूल्य योगदान दिया।इस भोतिकता की चकाचोंध मे युवाओं को जाग्रत करने की पहल चिरस्मरणीय है। इस आयोजन मे युवा  शक्ति का उत्साह देखते बन रहा था। शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां,गणिनी गुरु मा विशिष्टमती माताजी का उदबोधन, एवं  गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी  का मार्मिक उदबोधन प्रेरणा से ओतप्रोत रहा। स्वस्ति अवार्ड का चयन ऐसे कही आयोजन इस आयोजन की सफलता की कहानी स्वयं कहते है। मेरा मन इस आयोजन से गदगद हो गया लेकिन समापन पर मन भावुक हो गया की यह आयोजन और होता लेकिन समय काल की अपनी सीमा होती है। उज्जवल पाटनी का उदबोधन मेरे मन,मेरे ह्रदय से नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने मे कारगर साबित हुआ। साथ ही सभी युवा शक्ति का मेरे प्रति जो स्नेह रहा उसका मैं ऋणी रहूँगा।आज युवा शक्ति को जाग्रत करने का जो भार लिया वह एक मिसाल बन कर परिलक्षित होगा। 

  ह्रदय से नमन 

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।