विश्वरत्न सागरसूरीश्वरजी का महामांगलिक 14 मार्च को

 श्री जैन श्वेतांबर मालवा जैन महासंघ का आयोजन

झाबुआ :- श्री शेत्रुंजय महातीर्थ में भव्य चातुर्मास पूर्ण कर भोपावर तीर्थोद्धारक ,परम तपस्वी परम पूज्य आचार्य श्री विजय नवरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के कृपापात्र युवा हृदय सम्राट,परम पूज्य आचार्य श्री विजय विश्वरत्न सागरसूरीश्वरजी म.सा.का महामांगलिक मध्यप्रदेश के झाबुआ नगर में रविवार 14 मार्च,2021 को होगा.महामांगलिक के आयोजक श्री जैन श्वेतांबर मालवा जैन महासंघ व नवरत्न परिवार हैं.समस्त जैन संघ झाबुआ ने इस अवसर पर उपस्थित रहने की श्री संघों से विनंती की है.महामांगलिक की शुरुवात गुरुदेव ने की थी.कहा जाता है कि इसके श्रवण मात्र से आधि,व्याधि का नाश हो जाता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।