गुरु वल्लभ हमेशा संगठन चाहते थे :- धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी

वरकाणा में भव्य स्वागत  

वरकाणा :- पंजाब केसरी पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा, के समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, श्रुतभास्कर आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा,आदि ठाणा का श्री वरकाणा तीर्थ में तीर्थ यात्रा हेतु आगमन हुआ. श्री वरकाणा तीर्थ ट्रस्ट ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत किया. 

इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए गच्छाधिपति गुरुदेव ने प्रवचन में कहा कि गुरु वल्लभ के बताए मार्ग पर चले तथा शिक्षा संस्थाओं के मूल उद्देश्य को हम भूल चुके है उसे याद करें और गंभीरता से विचार कर उसकी  समीक्षा करें.उन्होंने कहा की गुरु वल्लभ हमेशा संगठन चाहते थे. वे विगठन कभी पसंद नही करते थे.गुरुदेव ने समाज के विकास और शिक्षा की हमेशा बात की.श्री बिजोवा जैन संघ की विनंती को मान देते हुए शाम को बिजोवा गांव में पधारे.अप्रेल माह की संक्रांति श्री ओस्त्रा तीर्थ में संपन्न होगी.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।