गौतम मुनि का चातुर्मास वाशी में

 प्रवेश 18 जुलाई को

नवी मुंबई :- ॐ आत्मा आनंद देवेंद्र शिव महेन्द्राचार्य के आज्ञानुवर्ती वाणी के जादूगर पू श्री गौतम मुनिजी म. सा. बरसादाता युवा प्रज्ञ पू श्री चेतन मुनिजी म. सा.ठाणा (2) का 2021का चातुर्मास  सेक्टर 9, वाशी,नवी मुंबई के स्थानक में होगा. गुरुदेव का चातुर्मासिक प्रवेश 18 जुलाई 2021, रविवार को सुबह 9 बजे मंगल प्रवेश होगा.

समस्त ओस्तवाल ट्रस्ट ने सभी गुरुभक्तों से प्रवेश में पधारकर जिनशासन का गौरव बढ़ाने की विनंती की हैं.संघ चातुर्मास को यादगार बनाने की तैयारियों में जुट गया है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।