संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विरार में रक्तदान शिविर 11 अप्रेल को

चित्र
लायंस क्लब व अन्य संस्थाओं का आयोजन विरार :-  भारत मे कोरोना महामारी की वजह से ब्लड बैंको में रक्त की कमी हैl लेकिन रक्त की जरूरत तो पड़ती ही है और रक्त बनाया नहीं जा सकता केवल रक्तदान शिबीरों की माध्यम से लिया जा सकता है. लायन डॉ. अनिरुध्द चव्हाण ने बताया कि इसी कमी को ध्यान में रखते हुए  लायंस   क्लब ऑफ़ वसई, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट-विरार,शालिभद्र मेमोरियल फाउंडेशन-विरार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार  11 अप्रैल 2021 को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, जैन मंदिर रोड, कंचन विला के सामने, विरार (वेस्ट) में भव्य रक्तदान शिबीर का आयोजन किया है. लायन विकास पाटले ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की हैं.उन्होंने कहा कि आपका रक्त किसी को जीवन दे सकता है.पहले रजिस्ट्रेशन करवाने से व्यवस्था करने में आसानी होगी. जो भी रक्तदान करना चाहते हैं वह अपना नाम नीचे दिए नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. लायन डॉ. अनिरुध्द चव्हाण,9823612169, लायन भावेश धनेचा 8655555111,विमल वीरा 8975767676, विपुल शेठ,9892777847,हिरेन वीरा,9860804997. Covid-19 को मद्...

कीर्तिसुधाजी का विहार चित्तौड़ की और

होली चातुर्मास संपन्न फतहनगर :-  आचार्य भगवंत राष्ट्रसंत पू. श्री आनंदऋषि जी म.सा. व मालवज्योति श्री वल्लभ कुंवरजी म.सा.की सुशिष्या मालवकीर्ति जिनशासन प्रभावीका उपप्रवर्तनी पूज्य श्री कीर्तिसुधा जी म.सा आदि ठाणा 5 राजस्थान के पावनधाम फतहनगर की पावन भूमि पर होली चातुर्मास संपन्न कर चित्तौड़ निंबाहेडा कीओर विहाररत है. साध्वीजी 31 मार्च को भूपालसागर पहुंचेगे . वहां से विहार कर आगे कपासन पधारने के भाव है. महासती जी के साथ कोई सेवक वगैरह नहीं होता है इसलिए समाज ,संघ बंधु विहार सेवा का लाभ लेवे, विहार में सेवा देने वालों को बहुत-बहुत साधुवाद, पोटला से  एवं भीलवाड़ा से गुरुणीभक्त परिवार निरंतर सेवा दे रहे है. सभी गुरु भक्तों से निवेदन है कि दर्शन -विहार- सेवा समय में सरकारी नियमों का पालन करें.विहार सेवा में लाभ लेने नीचे दिए नम्बरों पर संपर्क करें. संपर्क:- बंसीलाल चंडालिया,भोपालसागर, 9529493516   अनिल बागमार ,कपासन, 9460437577, मंजू दुग्गड कपासन,9929322758, माया तातेड़ पोटला, 9001550518, मनीष काठेंड भीलवाड़ा,9261258183 संतोष मामा, इंदौर,   98060 44110.

श्री शांतिसेन महाराज का निधन

चित्र
  शांतिनाथ किट्टूर श्री धर्मनगर क्षेत्र (महाराष्ट्र) में प. पू. आचार्यरत्न 108 श्री बाहुबली महाराज जी के शिष्य प. पू. मुनिश्री शांतिसेन महाराज की यम सल्लेखना पूर्वक समाधिमरण 29 मार्च को 3:45 पर हो गया.विनम्र श्रद्धांजलि .

गौतम मुनि का चातुर्मास वाशी में

चित्र
  प्रवेश 18 जुलाई को नवी मुंबई :- ॐ आत्मा आनंद देवेंद्र शिव महेन्द्राचार्य के आज्ञानुवर्ती वाणी के जादूगर पू श्री गौतम मुनिजी म. सा. बरसादाता युवा प्रज्ञ पू श्री चेतन मुनिजी म. सा.ठाणा (2) का 2021का चातुर्मास  सेक्टर 9, वाशी,नवी मुंबई के स्थानक में होगा. गुरुदेव का चातुर्मासिक प्रवेश 18 जुलाई 2021, रविवार को सुबह 9 बजे मंगल प्रवेश होगा. समस्त ओस्तवाल ट्रस्ट ने सभी गुरुभक्तों से प्रवेश में पधारकर जिनशासन का गौरव बढ़ाने की विनंती की हैं.संघ चातुर्मास को यादगार बनाने की तैयारियों में जुट गया है.

वैभवरत्न विजयजी म.सा. लिखित/संकलित पुस्तकों की विशाल श्रेणी उपलब्ध

चित्र
सभी पुस्तके नि: शुल्क हैं  सूरत :-  विश्वपूज्य प्रातः स्मरणीय गुरुदेव  आचार्य श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराजा *  के समुदायवर्ती के गच्छाधिपति, राष्ट्रसंत जैनाचार्य श्री जयंतसेनसूरीश्वरजी महाराजा  के शिष्य एवं गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेनसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री जयरत्नसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती प्रखर प्रवचनकार मुनिराज श्री वैभवरत्न विजयजी म.सा.लिखित/संकलित पुस्तकों की विशाल श्रेणी से निम्नोक्त ग्रन्थ / पुस्तक उपलब्ध है.  टीम वीर गुरुदेव ने बताया की अध्यात्म और तत्त्वसभर निम्नलिखित पुस्तक अवश्य प्राप्त करे।पुस्तकें निम्नप्रकार हैं.  1: शब्दो के शिखर भाग 1-2 भाषा: गुजराती भाग 1-2; हिन्दी भाग-1 वर्णन : आचार्य श्री राजेन्द्रसूरिश्र्वरजी महाराज रचित श्री अभिधान राजेन्द्र कोष अनुवादन. 2: कैवल्य आत्मबोध , (ओपन बुक ऐक्जाम),भाषा: गुजराती , वर्णन : महोपाध्याय श्री यशोविजयजी रचित अमृतवेल सज्झाय का विवेचन 3:त्रिस्तुतिक मत की यर्थाथता  भाषा- गुजराती, हिन्दी ,  वर्णन- निश्र्चयलक्षी शास्त्रीय मार्गदर्शन 4 :-युगमहर्षि, भाषा :- गुजर...

पूर्णचन्द्र सूरीश्वरजी का चातुर्मास कच्छ में

चित्र
चैत्र मास की ओली भचाऊ में शंखेश्वर :- परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कलापूर्ण सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के परम पूज्य आचार्य श्री विजय पूर्णचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा शंखेश्वर महातीर्थ पर चातुर्मास पूर्ण कर 16 मार्च से विहार कर विभिन्न संघों में धर्म आराधना कराते हुए चातुर्मास हेतू 18 जुलाई को माघापर (कच्छ) में भव्य प्रवेश करेंगे. ज्ञात हो गुरुदेव के संयम जीवन का स्वर्ण महोत्सव वर्ष चल रहा है.  आचार्य श्री 29 मार्च को किडिया नगर,30 को घाणीनगर,8 अप्रेल को कटारिया,11 अप्रेल को सामखियारी के बाद अघोई, हलरा,नमस्कार तीर्थ में स्थिरता कर 17 से 27 अप्रेल तक चैत्र मास की ओलिजी हेतू भचाऊ में निश्रा प्रदान करंगे. 1 से 13 मई तक गांधीधाम, अंजार,भुजेडीआदि ग्रामों में होते हुए माघापर जैन मंदिर के 50 वें ध्वजारोहण में उपस्थित रहेंगे.18 जुलाई को विजय मुहूर्त में गुरुदेव का भव्य चातुर्मास प्रवेश होगा. गुरुदेव के दीक्षा स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में अनेक धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं. चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं.

देवभूमि हरिद्वार में गुरु प्रेम का 102 वां जन्मोत्सव

चित्र
गुरुपादुका महापूजन आदि आयोजन भव्य रूप से संपन्न हरिद्वार :-  जन जन की आस्था के केंद्र,जिनशासन गौरव परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य विजय श्री प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. के 102 वां जन्मोत्सव देवभूमि हरिद्वार की धन्यधरा पर श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा., पंन्यास श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा.,मुनि श्री कुलरक्षीत विजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री शासनरत्ना श्रीजी म.सा.,अक्षयनंदिता श्रीजी म.सा. आदि की पावनकारी निश्रा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री गुरुप्रेम पादुका महापूजन भव्य रूप से संपन्न हुआ साथ ही शब्द सन्निधि पुस्तक का विमोचन भी किया गया.जन्मोत्सव निमित्त विशेष प्रभावना आदि का लाभ पाटण निवासी मातुश्री प्रविणाबेन महेन्द्रभाई सांडेसरा परिवार - मुंबई ने लिया.पूजन का विधि विधान पं.आशीष शाह - शंखेश्वर तीर्थ ने करवाया. भक्ति की रामझट  विनीत गोयल - फालना ने जमायी.         

पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा 2 अप्रेल तक महेसाणा में

चित्र
रविवार को हुआ भव्य प्रवेश महेसाणा :- श्री सीमंधरस्वामि जिनालय की पावन पुण्यभूमि में जिनशासन की उज्ज्वल परम्परा के महान प्रभावक राष्ट्रसंत, परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा,गणिवर्य श्री प्रशांतसागरजी म.सा.आदि महात्माओं का मंगल प्रवेश हुआ. रविवार 28 मार्च को भव्य प्रवेशयात्रा हब टाउन के सामने, वर्कशॉप रोड,से शुरु हुई जो जिनालय पहुंची.प्रवेशयात्रा के लाभार्थी मातुश्री कांताबेन रमणलाल शाह, दिलीपभाई रमणलाल शाह परिवार थे.आचार्य श्री की 2 अप्रेल तक महेसाणा संघ में स्थिरता रहेगी.आचार्य श्री विभिन्न संघों की स्पर्शना करते हुए 4 मई को कोबा तीर्थ पहुंचेंगे. प्रेषक : अजित जैन

पाटण पधारे सनातन धर्म के संत

चित्र
अनेक विषयों पर हुई चर्चा पाटण :-  गुजरात के पाटण नगर में बिराजमान * गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय महाराज आदि को मिलने सनातन धर्म के संत राजस्थान से पधारे. संत महात्मा पुर्व में अनेक बार मुनिराज श्री के दर्शनार्थ पधारे हुए हे.  सभी संत पर्यावरण प्रेमी त्रिस्तुतिक जैन संघ के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरजी खीमावत से परीचित है एवं उनके द्रारा किए कार्यों से प्रभावित भी है. पिछले दिनों मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय जी महाराज के अस्वस्थ के समाचार प्राप्त होने पर विशेष रूप से संत महात्मा मिलने पहुंचे, मुनिराज श्री के स्वास्थ्य में काफी सुधार हे एवं इलाज निरन्तर चल रहा . पाटण पधारने पर संत महात्मा को गुरु सेवक शुभम राजपूत (पीन्टु) ने साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया *

हरे भरे पेड़ कटनेवालों पर हो कार्यवाई

चित्र
सेंट विंसेंट डी हाईस्कूल मिला अधिकारियों से भायंदर :- प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था सेंट विंसेंट डी हाईस्कूल की प्रिंसिपल ममता मोराइस के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मीरा भायंदर महानगरपालिका व पुलिस आयुक्तालय में बहुत कर होलिका दहन के लिए हरे भरे पेड़ कटनेवालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की. स्कूल के स्काउट व गाइड के विद्द्यार्थियों ने मनपा उपायुक्त संभाजी पानपट्टे व डीसीपी विजयकांत सागर से मुलाक़ात की.अपनी और से दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि होलिका दहन में सूखे लकड़ों का उपयोग किया जाये तथा हरे भरे पेड़ कटनेवालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएं.जलाने में गाय का गोबर,सूखा लकड़ा आदि लें इससे त्योहार की गरिमा और महत्व दोनों बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल ने हमेशा समाज और जनहित में काम किया हैं और करता रहेगा.पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा करना हर व्यक्ति का दायित्व है. स्कूल ने की अच्छी पहल :- निश्चित ही भायंदर (वेस्ट) में स्थित सेंट विंसेंट डी हाईस्कूल, ने हरे भरे पेड़ों को बचाने के लिए बहुत अच्छी पहल की है और हर व्यक्ति को इसमे सहयोग करना चाहिए. पेड़ों की घटती संख्या हमारे स्वास्थ्य के लिए भी ...

पारसमुनिजी अहमदाबाद में

चित्र
  अहमदाबाद :- गोंडल संप्रदाय के महामंत्र प्रभावक पू.जगदीशमुनि म.सा. के सुशिष्य सद्गुरूदेव पू. श्री पारसमुनि म.सा.का विहार कार्यक्रम विभिन्न संघों की स्पर्शना करते हुए आगे चल रहा है. गुरुदेव शनिवार 27 मार्च को सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद,श्री मणिनगर स्थानकवासी जैन संघ में रहेंगे. गुरुदेव का इस वर्ष का चातुर्मास गोंडल में होगा.

आगम प्रशमरत्न म.सा. के योगधवन कार्यक्रम की झलकियां

  पालीताणा में की साधना पालीताणा :- श्री नवअपूर्वअमर कृपा पात्र बंधुत्रिपुटी मुनि श्री आगम-प्रशमरत्न सागरजी के योगधवन निमित्ते पालिताना तीर्थ में हुए भव्य महोत्सव की झलकियाँ 

साध्वी पुष्पलता श्रीजी का निधन

चित्र
  पालकी आज शाम 4 बजे पालीताणा :- परम पूज्य पन्यास प्रवर श्री धर्मविजयजी महाराजा डहेलावाला समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी महाराजा के आज्ञानुवर्तीनी परम पूज्य साध्वीजी श्री विवेकप्रभाश्रीजी की शिष्या सा. श्री सुरप्रभाश्रीजी म.सा. की शिष्या परम पूज्य साध्वीजी श्री पुष्पलत्ताश्रीजी म.सा. (दीक्षा पर्याय- 49 वर्ष) का 25 मार्च 2021, गुरुवार को रात 10.02 बजे श्री नवकार महामंत्र का स्मरण करते करते समाधि पूर्वक कालधर्म हुआ हैं. उनकी 5 वर्ष से पालीताणा कस्तूर धाम- नीलम विहार के समतालय श्रमणीविहार में स्थिरता थी. वो दांतराई गांव के थे.उनकी शिष्या साध्वी श्री गौरवलताश्रीजी म.सा. है. उनकी पालकी शुक्रवार,फागण सूद-१२/१३,  26 मार्च को शाम 4.00 बजे कस्तूरधाम धर्मशाला  से निकलेगी.

दिव्यांगों को बुनियादी सुविधाएं

चित्र
मनपा आयुक्त ने की बैठक  भायंदर :-  मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले ने "मीरा भायंदर महानगरपालिका दिव्यांग कल्याण योजना" के तहत शहर में दिव्यांगों को और कौन सी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं इस उद्देश्य से बैठक का आयोजन कर विस्तृत जानकारी ली.आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में उपायुक्त (मुख्यालय) संभाजी वाघमारे, उपायुक्त (अतिक्रमण विभाग) अजीत मुठे और अन्य वार्ड अधिकारी उपस्थित थे.बैठक में उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में विकलांग नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में स्टॉल और परमिट प्रदान करने की योजनाओं की समीक्षा की गई और अवैध रूप से संचालित स्टॉल धारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी चर्चा की गयी. # एमबीएमसी

अरिहंतनगर नवयुवक मंडल मुफ़्त कुंडा वितरण

चित्र
घर घर मिले पक्षियों को पानी अहमदाबाद :- इस भयंकर गरमी में हम जैसे इंसान भी पानी के बिना नहीं रह सकते..तो ज़रा सोचिये इन पक्षियों  का पानी के बिना क्या हाल होता होगा?ये किससे पानी मांगते होगें ?इनको पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है.पर आप सोच रहे हैं की इनको केसे पिलाए पानी ? तो इस काम के लिए अरिहंत नगर नवयुवक मंडल  द्वारा मुफ़्त पानी के कुंडो का वितरण किया जा रहा है. इन कुंडो को घर या दुकान के बाहर पानी भरके लगाने की अपील मंडल ने सभी से की हैं.  कुंडा हमारा - पानी आपका यह कार्यक्रम रविवार 28 मार्च को सुबह 7.30 से 9 बजे तक केदार टावर,शाहिबाग में  श्रीमती मंजुलादेवी रोशनलाल हिंगड़ अहमदाबाद (बोराणा) के सहयोग से होगा.मंडल ने कहा की इस कार्यक्रम का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेकर इन अबोल पक्षीओं के जीवन की रक्षा करें.   

आस्वीकुमारी की दीक्षा 25 अप्रेल को पेपराल तीर्थ में

चित्र
  मुमुक्षु बहन का पाटण में पदार्पण पाटण :- गुजरात के पाटण नगर में पंचासरा जैन मंदिर के पास स्थित त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में बिराजमान  मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय जी महाराज, मुनिराज श्री निपुणरत्न विजय जी महाराज आदि श्रमण श्रमणी भगवंत ठाणा के दर्शनार्थ  गुजरात के थराद (थीरपुर तीर्थ) निवासी आस्वीकुमारी सुनील कुमार वोहेरा  का आज पदार्पण हुआ,मुमुक्षु बहन ने पाटण में बिराजमान सभी श्रमण श्रमणी भगवंत के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किए.मुमुक्षु बहन के पाटण आगमन पर त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण की ओर से अलकेशभाई आदि ने उपस्थित रहकर बहुमान किया, मुमुक्षु बहन की दीक्षा पुण्य सम्राट युग प्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा की जन्म भूमि पेपराल तीर्थ में गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज एवं आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वरजी महाराज की पावन निश्रा में आयोजित आत्मोद्धार (सामुहिक दिक्षा महोत्सव) में चैत्र शुक्ल 13  दिनांक 25 अप्रेल को संपन्न  होगी 

गुरु वल्लभ हमेशा संगठन चाहते थे :- धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी

चित्र
वरकाणा में भव्य स्वागत   वरकाणा :- पंजाब केसरी पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा, के समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, श्रुतभास्कर आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा,आदि ठाणा का श्री वरकाणा तीर्थ में तीर्थ यात्रा हेतु आगमन हुआ. श्री वरकाणा तीर्थ ट्रस्ट ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत किया.  इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए गच्छाधिपति गुरुदेव ने प्रवचन में कहा कि गुरु वल्लभ के बताए मार्ग पर चले तथा शिक्षा संस्थाओं के मूल उद्देश्य को हम भूल चुके है उसे याद करें और गंभीरता से विचार कर उसकी  समीक्षा करें.उन्होंने कहा की गुरु वल्लभ हमेशा संगठन चाहते थे. वे विगठन कभी पसंद नही करते थे.गुरुदेव ने समाज के विकास और शिक्षा की हमेशा बात की.श्री बिजोवा जैन संघ की विनंती को मान देते हुए शाम को बिजोवा गांव में पधारे.अप्रेल माह की संक्रांति श्री ओस्त्रा तीर्थ में संपन्न होगी.  

आनंदवर्धन सूरीश्वरजी सांताक्रुज में

चित्र
शीलदर्शना श्रीजी के पारणा महोत्सव में निश्रा  मुंबई :- परम पूज्य अध्यात्म योगी आचार्य श्री कलापूर्ण सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के परम पूज्य आचार्य श्री आनंदवर्धन सूरीश्वरजी म.सा.,आत्मदर्शन सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा सांताक्रुज (पूर्व)में स्थित कलापूर्ण सूरीश्वरजी आराधना भवन में बिराजमान हैं. आचार्य श्री विभिन्न संघों की स्पर्शना करते हुए परम पूज्य साध्वी श्री शीलदर्शना श्रीजी म.सा. की 100 ओली के पारणा महोत्सव पर विलेपार्ले जैन संघ में आयोजित पारणा महोत्सव में निश्रा प्रदान करेंगे.   

हरिद्वार में मनाया जाएगा प्रेमसूरीश्वरजी का जन्मदिन

चित्र
60 दिन में 1600 किलोमीटर विहार (पैदल यात  देव भूमि हरिद्वार में मंगल प्रवेश हुआ... हरिद्वार :- जवाहरनगर - जयपुर में ऐतिहासिक- भव्यातिभव्य चातुर्मास परिपूर्ण करके परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य विजय प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के.सी.) म.सा., पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा.आदि आदि 9 श्रमण - श्रमणी भगवंत वहां से बरखेड़ा - नीवाई - टोंक - सवाईमाधोपुर - श्योपुर - बाराँ - शाहबाद - शीवपुरी - ग्वालियर - शौरीपुरी - आगरा - मथुरा - वृंदावन - हाथरस - एटा - कंपीलपुर तीर्थ - बदायूँ - अहिच्छत्रा तीर्थ - बिलासपुर - रुद्रपुर - हलद्वानी - नैनीताल - बाजपुर - काशीपुर - शेरकोट - धामपुर - नगीना - नजिबाबाद - आदि तीर्थों - संघों में विहार करते करते हुए हरिद्वार पधारें. पूज्य श्री ने 1600 किलोमीटर की विहार यात्रा 2 महीने में संपन्न की है.गुरुदेव की भावना अभी यहाँ से आगे बद्रीनाथ - केदारनाथ तक जाने की है. 28 मार्च को तपागच्छाधिपति  का 102 वां जन्मोत्सव  हरिद्वार में मनाया जायेगा. गुरुदेव निम्न पते पर बिराजमान हैं. श्री चि...

गच्छाधिपति जयानंद सूरीश्वरजी के संभावित कार्यक्रम

छरि-पालित जैन संघ सहित अनेक आयोजन मुंबई :- सौधर्म बृहत्त तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक संघ के गणाधीश,कविरत्न प.पुज्य आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय विद्याचन्द्रसूरिश्वरजी म.सा.के शिष्यरत्न एवं पट्टधर पूज्य आचार्य देवेश श्री जयानंदसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में "मरुधर/राजस्थान प्रान्त" के विविध ग्राम-नगरों में विहार एवं शासन प्रभावना के कार्यक्रमों का क्रम अनवरत जारी है। पूज्य आचार्यश्री का संभावित विहार कार्यक्रम : 23 मार्च 2021,धुम्बडिया, 24 मार्च 2021, सेवड़ी,25 मार्च 2021 से लगभग 12 अप्रैल 2021 भीनमाल,13 अप्रैल से 17 अप्रैल : दासपा नगर में पंचान्हिका महोत्सव का लाभ मनोहरमलजी सरेमलजी हुंडिया परिवार ने लिया है. छः रि पालित संघ मुहूर्त प्रदान उत्सव ■ गुरुदेव द्वारा दासपा नगर (राजस्थान) से शंखेश्वर महातीर्थ"(गुजरात) तक आयोजित होने वाले "छ:रि पालित संघ" का शुभ मुहूर्त  13 अप्रैल / चैत्र सुदि १ को गजराजजी छगनजी हरण परिवार (दासपा/मदुरै) को प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा उसी दिन मुमुक्षु श्रेया कुमारी दिनेश राजमलजी मेहता (भीनमाल/बेंगलोर) को उनकी दीक्षा का मुहूर्त प्रदान किय...

यूथ फोरम ने व्हील चेयर दी

चित्र
लायंस क्लब ऑफ़ वसई था प्रायोजक  भायंदर :- सामाजिक सांस्कृतिक संगठन यूथ फोरम,वी फॉर यु,ब्लेस्ड फॉर एवर ने मिलकर भायंदर के पास मूर्धा गांव की रहवासी शालिनी अनिल छोडंनकर को व्हील चेयर भेट की. इस व्हील चेयर के प्रायोजक लायंस क्लब ऑफ़ वसई थे. इस अवसर पर फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन,महासचिव निर्मला माखीजा,राकेश अग्रवाल,सूंदर कोनार,राहुल यादव व अनीता कांबले उपस्थित थी, फोरम के अध्यक्ष जैन ने लायंस क्लब ऑफ़ वसई खासकर लायन विकास पाटोले,डॉ अनिनुद्ध चव्हाण का चेयर देने के लिए आभार माना.ज्ञात हो फोरम की और से स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान चलाया जा रहा हैं,जिसके तहत गुरुवार को मीरारोड,शुक्रवार को भायंदर (वेस्ट ) में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेलपेज इंडिया के सौजन्य से मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट शुरू की गयी हैं. हर शनिवार को भायंदर (वेस्ट) के हनुमान मंदिर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक हेल्थ केयर यूनिट लगाया जाता हैं. यह यूनिट फॅमिली केयर हॉस्पिटल,गेलेक्सी हॉस्पिटल,इन्फिगो ऑय केयर हॉस्पिटल का सहयोग मिल रहा हैं. मीडिया पार्टनर शताब्दी गौरव व उज्जवल भारत न्यूज़ चॅनेल तथा सूरजप्रकाश हैं.  ...

निशुल्क कैलिपर्स व कुत्रिम अंग का कैम्प अप्रेल में

चित्र
नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा का कार्यक्रम भायंदर :- दिव्यांग भाई बहनों के लिए निशुल्क कैलिपर्स व कुत्रिम अंग और दिव्यांग उपकरण  वितरण का कार्यक्रम नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा की और से अप्रेल 2021में होने जा रहा है. डॉक्टरों की टीम उदयपुर से आएगी और दिव्यांगों को जांच व नाप एवम अंग वितरण  निशुल्क दिया जायेगा.संस्था ने लोगों से अपील की कि आपके आस पास अगर कोई ऐसा दिव्यांग हो तो भी हमें अवश्य जानकारी दे और नीचे दिए नम्बरों पर संपर्क करें. साथ ही पोलियो वाले बच्चों,बड़ों को संस्थान निशुल्क ऑपरेशन करता है. ऑपरेशन के लिएउदयपुर संस्थान जानेवालों के लिए रहना खाना निशुल्क है. दिव्यांग भाई बहनों से निवेदन है कि अप्रेल 2021 में हो रहे  जांच व कुत्रिम अंग माप के केम्प का रजिस्ट्रेशन चालू हो चुका है.जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा देवे.आप संस्था की वेबसाइड पर जाकर भी पूरी जानकारी ले सकते है. www.narayanseva.org Narayan Seva Sansthan   संपर्क करें किशोर जैन :- 9967438109 संयोजक मनीष मुणोत :- 9029474910  सह संयोजक मनीषा परमार :- 9146864619 सचिव विष्णु पारीक : - 9594198019 के...

आखिर परमबीर सिंह सुप्रीम कोर्ट जाने को क्यों मजबूर हुए ? - चन्द्रकान्त दादा पाटिल

चित्र
शरद पवार दोषी गृहमंत्री को बचाने की जगह महाराष्ट्र की जनता के प्रश्नों का उत्तर दे मुंबई :-  मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के विरुद्ध लगाए गए आरोपों पर सीबीआई जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रकान्त दादा पाटिल ने शरद पवार को निशाने पर लेते हुए उन्हें अनिल देशमुख को बचाने वाला वकील बताया और यह मुद्दा सरकार और प्रदेश की छवि को और ज्यादा नुकसान पहुंचाए, इससे पहले ही दागी छवि वाले गृहमंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की। पाटिल ने शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ हफ्तों पूर्व जब शिवसेना और सचिन वज़े का रिश्ता सामने आया था, तब पवार ने ही कहा था कि वे स्थानीय मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते और अब जब सीनियर पुलिस ऑफिसर परमबीर सिंह ने देशमुख के ऊपर एक्सटॉर्शन रैकेट को चलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं तो शरद पवार लगातार बैठकें और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। शायद पवार को यह महसूस हो गया है कि यह मुद्दा सिर्फ राज्य का न होकर राष्ट्रीय हो गया है, जिसने महाविकास आघाड़ी सरकार के अपराधीकरण का पूरी तरह स...

इंदौर बुधनी रेल लाइन तीन वर्षों में शुरू होगी

चित्र
  देवास जिले के क्षेत्रों को होगा बड़ा लाभ देवास :- रेल मंडल भोपाल प्रबंधक (डी आर एम ) उदय बोरवणकर  जी से रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य जेड आर यू सी सी सद्स्य मुकेश सोलंकी , पल्वी ठाकरे सामाजिक कार्यकर्ता शहाबुद्दीन मंसूरी से मुलाकात कर इंदौर से बुधनी रेलवे लाइन के लिए विभाग द्वारा अब तक किए गए कार्यों पर चर्चा की, एवम बनने वाले नवीन स्टेशन, कमश: नसरुल्लागंज, खातेगांव, कन्नौद, कलवार ,अखेपुर, के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण, विषयों जिनमे किसानों, की भूमि अधिग्रहण में उचित मुवावजा, दिए जाने पर बल दिया.   प्रतिनिधि मंडल ने कार्य में गति लाने पर जोर दिया.सारी बातों को सुनने के बाद श्री बोरवणकर ने बताया कि आने वाले तीन वर्षों में सुचारू रूप से लाइन चालू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोराना काल के कारण कार्य की गति धीमी हुई हैं. सोलंकी ने मध्यप्रदेश के हबीबगंज स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाने पर उनको धन्यवाद दिया तथा उनके कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की.

युगांधर विजयजी के दीक्षा दिवस पर समूह सामयिक

चित्र
  मंगलवार को भायखला में आयोजन मुंबई :- परम पूज्य मुनिराज श्री युगंधरविजयजी म.सा., शत्रुंजयविजयजी म.सा.-धनंजयविजयजी म.सा. एवं पूज्य साध्वी श्री राजयशाश्रीजी म.सा. की दीक्षा तिथि के अवसर पर समूह सामायिक का आयोजन किया गया है .  मंगलवार 23 मार्च फागण सुद 9, को पालीताणा तीर्थधिपति श्री आदिनाथ भगवान की छात्रा छाया में  श्री मोतिशा आदीश्वर जैन मंदिर, भायखला के प्रांगण में सुबह 9 बजे से आयोजन होगा.इस अवसर पर गुरुुुदेेव द्वारा संपादित  Faithbook Knowledge Book issue 1-4 & issue 5-8 की दो पुस्तक का विमोचन होगा.  ज्ञात हो आपने सपरिवार दीक्षा ग्रहण की थी. ऐसे गुरु भगवंतों के दीक्षा तिथि पर विरति धर्म की अनुमोदना विरति धर्म से करने के लिए जिनवाणी श्रवण पूर्वक सामायिक की आराधना करने पधारने की विनंती संघ ने की है. इस अवसर पर सामायिक करने वालों का बहुमान प्रवचन के प्रारंभ में 9:00 से 9:15 तक होगा.शाम को मंदिरजी में प्रभुजी की भव्य अंगरचना होगी. दर्शन-वंदन का लाभ लेवे.

अनेक समुदाय के साधु साध्वियों ने लिया वेक्सिन

चित्र
  किसी आईकार्ड की आवश्यकता नहीं जैन साधु साध्वियों के लिए वेक्सिनेशन शुरू राजकोट :- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की घोषणा के बाद विभिन्न समुदायों के अनेक साधु साध्वियों ने कोरोना वेक्सिनेशन लिया.ज्ञात हो रूपाणी ने घोषणा की थी कि जैन साधु साध्वियों को वेक्सिन लेने के लिए कोई भी  आईकार्ड की आवश्यकता नहीं होगी. मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को वेक्सिनेशन देने का प्रथम चरण सफलता पूर्वक चल रहा है. जैन अग्रणियों के प्रयास से गोंडल संप्रदाय के पूज्य वनिताबाई आदि ठाणा 23,संघाणी समुदाय के पूज्य साधना बाई,पूज्य वर्षाबाई म.सा.,आदि ठाणा 6 ने बिग बाजार के सामने वेस्ट झोन सेंटर में लिया.पूज्य भानुबाई म.सा.आदि ठाणा ने केंसर हॉस्पिटल में,पूज्य विजयबाई म.सा.आदि ठाणा ने सूचक हॉस्पिटल में वेक्सिनेशन लिया. वेक्सिनेशन के इस कार्य मे राजकोट के जिलाधिकारी रेम्या मोहन, आयुक्त उदित अग्रवाल,उप महापौर डॉ दर्शिता, कॉर्पोरेशन स्वास्थ्य सेवा के डॉ राठौड़,डॉ भाविन,डॉ मेहता,डॉ गुप्ता तथा सभी हॉस्पिटलों के स्टाफ ने सहयोग किया.इस अवसर पर जैन समाज के चंद्रकांत शेठ, शैलेश माऊ,जगदीप दोशी, नवनीत वोरा,...

मीठालाल जैन को समाज भूषण पुरस्कार

चित्र
अग्रवाल मारवाड़ी चेंबर का कार्यक्रम पूना :- अग्रवाल मारवाड़ी चेंबर ऑफ़ कामर्स,इंडुस्ट्रीज़ एंड एजुकेशन,पूना की ओर से जैन समाज के अग्रणी समाजसेवी मीठालाल तेजराज जैन को “समाज भूषण “ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.   पत्रकार भवन में आयोजित कार्यक्रम के अतिथि भीमसेन अग्रवाल भवन निर्माता, राजेंद्र परसावट advisory commitee  New and Renivable Energy भारत सरकार, नई दिल्ली ,सोनेरी महाराष्ट्र  के प्रधान संपादक रजेशजी अग्रवाल, जे . एन. ठाकुर,प्रबंधक - पंजाब नैशनल बैंक , कल्याणी नगर की उपस्थिति में प्रदान किया गया.जैन के अलावा प्रदीप अग्रवाल,सौ तेजल शाह ,सांगली,एंड अजय शाह ,सांगली ,गुजरात के जिगनेश जोशी, इंफ़राष्ट्रकचर को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार  डॉ प्रीति विक्टर ने किया        

दो संप्रदायों के आचार्यों का मधुर मिलन...

चित्र
विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा  नगीना (उत्तरप्रदेश) :- तपागच्छाधिपति परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विजय  प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विज कुलचंद्र सूरीश्वरजी(K.C.)म.सा.,पन्यास प्रवर श्री  कुलदर्शन विजयजी म.सा.आदि ठाणा विहार करते हुए नगीना गांव में पधारे. यंहा दिगंबर समुदाय के बाल यति, तपोनिधी,आचार्य श्री 108 संयम सागर जी म. सा.से पूज्य श्री की मुलाक़ात हुई. मुलाकात के दौरान दोनो संतों ने समाज के विविध विषयों पर विशद चर्चा की.संयम सागरजी ने दिल्ली की और निर्विघ्न विहार की मंगल कामना की. के सी म.सा.विहार के दौरान विभिन्न गांवों ,शहरों से होते हुए 25 मार्च को हरिद्वार पधारेंगे.ज्ञात हो गुरुदेव का वर्ष 2021 का चातुर्मास नई दिल्ली में होगा.

गोडवाड़ को मिलेगा अत्याधुनिक हॉस्पिटल

चित्र
  उप जिला चिकित्सालय बनेगा बाली में मुख्यमंत्री गहलोत, सांसद डांगी और विधायक राणावत का आभार जताया प्रवासी संघ ने  अशोक गहलोत मुंबई। गोडवाड़ को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ ने  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद नीरज डांगी एवं स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का आभार जताया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा में पेश बजट में बाली स्थित सामुदायिक चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका ने कहा है कि गोडवाड़ की जनता की पिछले लंबे समय से मांग थी, जिसके लिए सभी की मेहनत रंग लाई और गहलोत, डांगी व राणावत के सहयोग से बाली को उप जिला चिकित्सालय मिला। इस चिकित्सालय के क्रमोन्नत होने से पूरे गोडवाड़ इलाके के सैकड़ों गांवों के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। नीरज डांगी, सांसद उल्लेखनीय है कि बाली के सामुदायिक चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने एवं वहां पर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने की दिशा में प्रवासी संघ पिछले कई वर्ष...

5 पॉइंट में जानें गुरु इन्द्रदिन्न सूरिश्वरजी का जीवन

चित्र
प्रभु वीर के 76 वें पटधर परमार क्षत्रियोंद्धारक के रूप मे जाना जाता है 1) बोडेली के पास सालपुरा नामक छोटे से गांव में जन्में बालक मोहन  की दीक्षा 18 वर्ष की उम्र में नरसंडा ( गुजरात ) में हुई थी। गुरु वल्लभ के पट्टधर आचार्य श्री विजय समुद्र सूरिश्वरजी ने उन्हें आचार्य पदवी प्रदान की थी एवं पूना में उन्हें अपना पट्टधर घोषित किया था। वे प्रभु वीर के 76वें पट्टधर हुए। 2) आपने जैन धर्म मे दीक्षा लेकर स्वयं का तो उद्धार कर लिया पर आपको चिंता थी कि जिस क्षेत्र में मेरा जन्म हुआ वहां मेरी जाति में भी कोई जैन धर्म नही समझता इस लिए 12 वर्षों तक आपने मान अपमान के कड़वे घूंट पीकर , सूखा रुखा खाकर इस पूरे क्षेत्र का उद्धार किया ।  गुजरात के बड़ोदा , पंचमहाल जिलों के पिछड़े गांवों में रह रहे विभिन्न जातियों के लगभग 5 लाख लोगों को उन्होंने जैन धर्म से जोड़ा, उस क्षेत्र में 60 से अधिक जिनमंदिर बनवाये एवं 100 से अधिक मुमुक्षुयों को दीक्षा दी। आज इस पूरे क्षेत्र में गुरु इंद्र भूमि के रुप मे जाना जाता है । तभी गुरुदेव को भी परमार क्षत्रियोद्धारक का बिरुद्ध प्राप्त हुआ । 3) भगवान महावीर के 2600वाँ ...

रामकथा का ऋषिकेश में आयोजन

चित्र
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ठाणे का आयोजन    दीपक आर जैन .  कोरोना काल के बाद संस्था द्वारा यह सबसे बडा आयोजन है ।कथावाचक रामगोपालनंद जी गोयल (रोटीराम जी )ने अपने मुखारबिंद से रामकथा की गंगा बहा रहे है. रामकथा के प्रेरणास्त्रोत महेश बंशीधर अग्रवाल तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल ने बताया  कथा मैं कुल 250 अग्रकुल परिवारों 10 दिनो तक रामकथा का श्रवण करेंगें.शिवरात्रि पर गंगाजी मैं शाही स्नान कर अनेक तीर्थ स्थलों का भी भ्रमण किया ।10 दिनो तक रहने की व भोजन की व्यवस्था करायी गयी थी ।महिलाओं की संख्या काफ़ी अच्छी थी और उन्होंने जमकर कथा का आनंद लिया ।वहीं पर "महिला दिवस" भी एक नए अन्दाज़ मैं मनाया गया।लोगों ने मसूरी की  हरी भरी वादियों का व हरिद्वार की गंगा आरती का भी आनंद उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने मैं महामंत्री अनिल सज्जन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश पहाड़िया, राकेश गोयल, वीरेन्द्र रुंगटा, संजय मित्तल, नितिन बाज़री व अन्य सदस्यों का योगदान है ।

विश्व में गुरुवर आत्मारामजी की अष्टधातु से निर्मित सबसे बड़ी गुरु प्रतिमा का लोकार्पण

चित्र
  स्टेचू ऑफ़ विजडम के नाम से जाना जायेगा    प्रतिमा हम सभी को सत्य,अहिंसा तथा ज्ञान का संदेश  देगी  दीपक आर जैन लुधियाना :- 19वीं शताब्दी के महान ज्योतिर्धर,तपागच्छनभोमणि,जंगमयुगप्रधान न्यायाम्भोनिधि,पंजाब देशोद्धारक पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजयानंद सूरीश्वर जी महाराज के 125वें स्वर्गारोहण वर्ष में उनकी जन्म भूमि लहरा तीर्थ परिसर में गगनचुम्बी भव्य प्रतिमा  स्टेचू ऑफ़ विजडम  की स्थापना बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में हुई.  इस भव्य प्रतिमा का अनावरण परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,शासन प्रभावक पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. ,तप चक्रवर्ती समुदायवडिल पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वसन्त सूरीश्वरजी महाराज,पंन्यास श्री धर्मशील विजय जी म.सा., मुनि श्री मोक्षानंद विजय जी म.सा., मुनि श्री पद्मशील विजय जी म.सा., मुनि श्री दिव्यांश विजय जी म.सा., मुनि श्री लोकेंद्र विजय जी म.सा.,मुनि श्री तत्वानंद विजय जी म.सा.,मुनि श्री ज्ञानानंद विजय जी म.सा.,नवद...