जब तक माइन्डसेट नही होगा, कोई लक्ष्य सेट नही होगा- आनंदश्री
पी पी खारपाटिल एज्युकेशन सोसायटी संचालित थाकुबाई परशुराम खारपाटिल स्कूल में कार्यक्रम सम्पन्न
उरण (पनवेल) :- नौंवी कक्षा पास करके दसवीं के विद्यार्थीयों के लिए थाकुबाई परशुराम खारपाटिल स्कूल में विशेष उत्साह से भरपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषतः विद्यार्थी के साथ साथ अभिभावक, टीचर्स, स्कूल प्रशासन ने भी हिस्सा लिया। जीवनदीप प्रकाशन के सीनियर मैनेजर गोरखनाथ पोल के विशेष सहकार्य से यह सफलपूर्वक सम्पन्न हुआ।
अथिति वक्ता के तौर पर माइन्डसेट गुरु प्रो डॉ दिनेश गुप्ता - आनंदश्री आमंत्रित थे। उन्होंने अपनी विशेष शैली से सभी को उत्साहित, प्रोत्साहित और नई ऊर्जा भर दी। पांच सूत्र में उन्होंने माइन्डसेट, इमोशन पर जीत, विजन, विश्वास और धन्यवाद का महत्व प्रैक्टिकल के साथ समझाया।
कार्यक्रम में सी इ ओ आर एन पाटिल , ट्रस्टी अर्चना मैडम तथा सभी प्राचार्या उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें