रविवार को भायंदर में भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा.के अमृत वर्ष व शताब्दी गौरव के रजत जयंती वर्ष पर 

निसंतान दंपतियों के लिए निशुल्क परामर्श


भायंदर :-
प्रवर समिति के कार्यवाहक व मांगलिक प्रदाता परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय भयदेव सूरीश्वरजी म.सा.के जन्मोत्सव के अमृत वर्ष व शताब्दी गौरव के रजत जयंती वर्ष पर सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) ने भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया हैं।

संस्था के उपाध्यक्ष अतुल गोयल व महासचिव निर्मला माखीजा ने बताया कि रविवार 30 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर1 1 बजे तक भायंदर(वेस्ट)स्थित इन्फीगो ऑय केअर हॉस्पिटल, मेक्सस मॉल के सामने,डोमिनोज पिजा के ऊपर,150 फ़ीट रोड,पर स्थित हॉस्पिटल में महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेटवर्क की और से निशुल्क नेत्र जांच के अलावा मोतियाबिंद सर्जरी ,ग्लूकोमा का निदान और उपचार कॉर्निया केअर और आँख की चोटों का उपचार, मधुमेह रेटीना क्लिनिक बच्चों के नेत्र विकार भेंगापन सुधार सर्जरी चष्मेका अचूक नंबर आदि के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

अग्रवाल योद्धा ग्रुप के शरद बुबना व गौ सेवा मित्र मंडल की अनिता गाड़ोदिया ने कहा कि शिविर में कंसलटेंट और आईवीएफ स्पेशलिस्ट इंदिरा आईवीएफ की डॉ चैत्रा विरुपक्षी से नि:शुल्क बांझपन परामर्श शिबिर उन निःसंतान दंपतियों के लिए जिन्हें गर्भधारण करने में कठिनाई हो रही है उनसे सलाह लें सकते हैं।लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न के अध्यक्ष लायन सीए राजेश जैन ने कहा कि शिविर में हड्डियों के विशेषज्ञ डॉ बृजेश यादव के अलावा मधुमेह (डायबिटीज),ब्लडप्रेसर,ईसीजी डॉक्टर की सलाह पर गैलेक्सी हॉस्पिटल व दंत चिकित्सा के लिए डॉ नरपतसिंह राजपूत (Dental)  सेवाएं देंगे।

सहयोगी संस्थाओं में लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न,शताब्दी गौरव (हिंदी पाक्षिक),गौ माता मित्र मंडल,अग्रवाल योद्धा ग्रुप व सूरज प्रकाश (हिंदी अखबार) हैं।सूरजप्रकाश सांडेसर ने सभी से लाभ लेने की अपील की है।अधिक जानकारी के लिए 9004242210 / 9172767677 / 9820873373/ +91 98923 41875 पर संपर्क करें।


निसंतान दंपतियों को सलाह

कंसलटेंट और आईवीएफ स्पेशलिस्ट इंदिरा आईवीएफ की डॉ चैत्रा विरुपक्षी से नि:शुल्क बांझपन परामर्श शिबिर उन निःसंतान दंपतियों के लिए जिन्हें गर्भधारण करने में कठिनाई हो रही है उनसे सलाह लें सकते हैं।

निशुल्क नेत्र जांच

हड्डी के विशेषज्ञ

मधुमेह (डायबिटीज),ब्लडप्रेसर,ईसीजी 

दांतों की जांच


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम