मडगांव में भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन
30 नवंबर से 5 दिसंबर तक कार्यक्रम
गोवा :- प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण, समुद्र तटों से शोभायमान विश्व विख्यात गोवा प्रदेश के मडगाँव शहर में जैन मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है।प्रतिष्ठा को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, मडगांव(गोवा) के तत्वावधान में महोत्सव श्री सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा।जीर्णोद्धार युक्त श्वेत पाषाणों से नवनिर्मित कलात्मक त्रिखण्डीय विशाल शिखरबद्ध जिनालय में परमतारक श्री सुमतिनाथा जिन बिम्ब, गणधर गौतमस्वामी, योगीराज श्री विजय शांति सूरीश्वरजी म.सा. सह देव-देवी की महामंगलकारी प्रतिष्ठा प्रसंगे पंचान्हिका महोत्सव परम पूज्य गच्छाधिपति राजस्थान दीपक, आचार्य श्री विजय सुशील सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य कृपावर्षा से हो रहा है।मंदिर की प्रतिष्ठा पूर्व में राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा.ने करवाई थी।
जीर्णोद्धार के बाद 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव में शुभ निश्रा श्री नव अपूर्व अमर कृपापात्र प. पू. शासन प्रभावक बन्धु त्रिपुटी मुनिराज श्री आगम- प्रथम - वज्ररत्न सागरजी म.सा. आदि ठाणा करेंगे।मंदिर के प्रेरक एवं मार्गदर्शक सिरोही निवासी शासन रत्न मनोजकुमार बाबूमलजी हरण हैं।
कार्यक्रम के तहत गुरु भगवंतो का मंगल प्रवेश 30 नवंबर को उसके बाद महोत्सव प्रारंभ 1 दिसंबर, भव्य वरघोड़ा 3 दिसंबर को एवं चढ़ावें,मंगलकारी प्रतिष्ठा 4 दिसंबर तथा 5 दिसंबर को द्वारोद्घाटन सह महोत्सव समापन होगा। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, मडगाँव (गोवा) ने सकल संघों को प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रित किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें