रजतचंद्र विजयजी इंदापुर में
धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
इंदापुर :- कोंकण के महाड़ नगर में ऐतिहासिक चातुर्मास परिपूर्ण कर परोपकार सम्राट गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा साहेब के सुशिष्य प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री रजतचन्द्र विजयजी महाराज साहेब के पावन आगमन पर श्री संभवनाथ भगवान के सानिध्य में इंदापुर में अनेक शासन प्रभावना का आयोजन किया गया है।गुरुदेव के आगमन से संघ में जबरदस्त उत्साह है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 24 नवंबर को सुबह 08:15 श्री संभवनाथ जिनालय से ऋषिकेश बाबुलाल कावेडिया के नये प्रतिष्ठान भवन हेतु प्रस्थान, 08:30 प्रवचन एवं बेसते महा का महामांगलिक एवं गुरु भगवंत के पावन पगलियाजी के बाद सकल श्रीसंघ की नवकारसी संभवनाथ जिनालय भवन परिसर में होगी।
विशेष कार्यक्रम में इंदापुर से गिरनार महातीर्थ 200 से अधिक श्रद्धालु संघयात्रा व तीर्थ यात्रा हेतु जा रहे हैं। उन सभी को शाम को 4:00 बजे गुरु भगवंत मंगलकारी मांगलिक श्रवण करायेगें।कार्यक्रम के बाद गुरुदेव कोलाड, नागोठाणा, पेण, पनवेल,ठाणे, पालघर,बोइसर आदि नगरों में धर्म प्रभावना करते हुए मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ डोंगरीपाड़ा दहाणु पहुचेंगे जंहा आपकी निश्रा में भव्य गुरु सप्तमी के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम संपन्न होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें