नए डीपी प्लान को लेकर विनायक हॉल में हुआ जन संवाद
विभिन्न बिल्डिंगों के लोगो ने भाग लिया
भायंदर :- मीरा भायंदर शहर के विकास हेतु राज्य सरकार व महानगरपालिका द्वारा तैयार किये नए डीपी प्लान को लेकर भायंदर पश्चिम के विनायक नगर समाज मंदिर हॉल मे बिल्डिंगों के सचिव,अध्यक्ष को लेकर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पूर्व नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल के नेतृत्व में किये गए जन संवाद के दौरान ध्रुवकिशोर पाटिल ने बताया कि मीरा भायंदर शहर हेतु नया डेवलपमेंट प्लान अगले 20 वर्षो के लिए बनाया गया है तथा नए डीपी प्लान में जनभागीदारी के साथ ही प्लान को समझने नागरिकों का अधिकार है। नए डीपी प्लान 2022 में मीरा भायंदर शहर तथा प्रभाग की मौजूदा व प्रस्ताविक सड़के आरक्षण तथा अन्य जानकारियों से अवगत कराने के साथ आपत्ति व सुझाव के लिए जन संवाद के माध्यम से सुझाव व आपत्तियां दर्ज करवाने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहाँ पर नागरिकों ने सुझाव व आपत्तियां दर्ज की। यहाँ यह गौरतलब है कि पिछला डीपी प्लान वर्ष 1997 में बना था उसके बाद वर्ष 2017 में नया डीपी प्लान बनने का काम शुरू हुआ जिसको लेकर जन सुझाव के बाद प्लान मंजूर होंगा यह प्लान आगामी 20 वर्षो के लिए तैयार किया गया है!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें