मीरा-भायंदर में पहले वारकरी भवन का भूमि पूजन

महाराष्ट्र में पहली पहल


मीरा भायंदर :- 
महाराष्ट्र के प्रथम वारकरी भवन का भूमिपूजन गुरुवार को मीरा भायंदर में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कीर्तनकर इंदुरीकर महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।मीरा भायंदर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने आश्वासन दिया कि वारकरी भवन अगले साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। शहर में बड़ी संख्या में वारकरी संप्रदाय रहते हैं और पिछले कई सालों से शहर में वारकरी भवन बनाने की मांग उठ रही थी।

ज्ञात पत्रकार एंड नामदेव काशीद ने इसके लिए पहल की थी जिसके बाद राज्य सरकार के साथ-साथ मीरा भायंदर महानगरपालिका प्रशासन द्वारा भी स्वीकृति प्रदान की गई। काशीमीरा इलाके में एक प्लॉट पर दो मंजिला इमारत बनाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने दो करोड़ की राशि स्वीकृत की है। कार्यक्रम के बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर थियेटर में कीर्तनकर  निवृतिमान इंदुरीकर महाराज का कीर्तन कार्यक्रम हुआ। कीर्तन सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

वारकरी कोटे से हो एक विधायक

समारोह को संबोधित करते हुए  इंदुरीकर महाराज ने की कि यदि वे कई उदाहरण देकर अपनी कठिन भाषा में मनोरंजन करते हैं, तो वारकरी संप्रदाय से एक विधायक लिया जाना चाहिए,जैसे शिक्षकों और स्नातकों के कोटे से चुने जाते हैं।

मजदूरों की करेंगे मदद : सरनाइक

इस अवसर पर विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि मुझे गर्व है कि मीरा भायंदर शहर में प्रदेश का पहला वारकरी भवन बन रहा है और मेरे विधानसभा क्षेत्र में भव्य भवन बन रहा है। इस भवन को जल्द से जल्द बनवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। सरनाइक ने कहा की कि भविष्य में वारकरी संप्रदाय के लिए आवश्यक सहायता के लिए मैं और राज्य सरकार हमारे साथ है। इस मौके पर विधायक गीता जैन, आयुक्त दिलीप ढोले सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम