महावीर इंटरनेशनल जैसी संस्थाओं की जरूरत :- सिद्धराज लोढ़ा
हजारों लोग हो रहे लाभान्वित सेवा कार्यों से
मुंबई :- जीयो और जीने दो के संदेश के साथ काम कर रही संस्था महावीर इंटरनेशनल संस्था के सेवा कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।मानवीय सेवा कार्यों में इसका कार्य अतुलनीय हैं।
उपरोक्त विचार शताब्दी गौरव के संपादक सिद्धराज लोढा ने संस्था द्वारा सांताक्रुज में डॉ नेमीचंद छाजेड़ के संयोजन में के. बी. हाजी बच्चुअली आय हॉस्पिटल, परेल के सहयोग से आयोजित भव्य चिकित्सा शिबीर व मोफत मोतीबिंदू ऑपरेशन का उद्घाटन करने के बाद व्यक्त किये।इस अवसर पर लोढ़ा ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से डॉ छाजेड़ को काम करते हुए देख रहे हैं।उनकी वजह से आज तक हजारों लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिली हैं।इस तरह के कामों के लिए ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं और लोगों को आगे आना चाहिए।
शिविर का उन्होंने बारिकी से निरीक्षण किया व प्रसन्नता व्यक्त की कि हर उम्र के व्यक्ति इसमे विभिन्न सेवाओं का लाभ ले रहे थे।उपस्तिथ 99 वर्ष के शर्माजी से मिलकर उनका हालचाल पूछकर आशिर्वाद लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती कुण्ठे, व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक थे। ज्ञात हो डॉ नेमीचंद छाजेड़ डायरेक्टर महावीर इंटरनॅशनल मेडिकल सर्व्हिसेस के रूप में पिछले 25 वर्षो से किया जा रहा है।शिविर के सहयोगी वीर नरेंद्र बलदोटा वीरा चित्रा नरेंद्र बलदोटा थे।संस्था के अध्यक्ष वीर पारसमल गोलेचा अध्यक्ष व सचिव वीरा नवरतन पारख हैं।ज्ञात हो भायंदर में भी उन्होंने अनेक शिविरों में अपनी सेवाएं दी है।
शिविर में निशुल्क मोतीबिंदू ऑपरेशन, एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट, जनरल मेडीकल जाँच, निशुल्क हृदय (हार्ट) ऑपरेशन, ईसीजी, डायबेटीस, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, अस्थमा जाँच, कॅल्शीयम वेक-अप, निशुल्क श्रवणयंत्र जांच, आहार (डायट) मार्गदर्शन आदि सुविधाएं उपलब्ध थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें