शासन सम्राट नेमिसूरीशस्वरजी के 150 वां जन्म वर्ष उत्सव पर अनेक आयोजन
30 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम पुना :- पुण्य नगरी पुणे शहर की धन्यधरा पर शासन सम्राट परम पूज्य आचार्य श्री विजय नेमि सूरीशस्वरजी म.सा. के 150 वें जन्म वर्ष उत्सव के प्रारंभ के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विजय नेमि सूरी गुरु भक्त मंडल के तत्वावधान में परम पूज्य आचार्य श्री नयप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के दिव्य आशिष से क्रांतिकारी विचारक अध्यात्म चिंतक मुनिराज श्री जयप्रभ विजयजी म.सा. (जे.पी. गुरुदेव) एवं पू. मुनिराज श्री जिनशासन विजयजी म.सा. आदि ठाणा के निश्रा में दादावाड़ी अहिंसा भवन में 30 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे 150वे वर्ष जन्म उत्सव का भव्यातिभव्य प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 8.30 बजे से ऐतिहासिक गुरु गुण रथयात्रा एवं गुरु चरण उपासना के आध्यात्मिक दिव्य आयोजन होंगे।गुरु कृपा बिल्डींग, मुकुंद नगर से दादावाडी के लिए भव्य गुरु गुण रथयात्रा का प्रारंभ होगा। इसके अलावा दिव्य गुरु चरण उपासना एवं समय समय पर विजय नेमि सूरी जीवन गुण परिचय होगा। कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 1.00 बजे सभी निमंत्रित पुण्यशालीयों के लिए साधर्मिक भक्ति होगी। रथयात्रा में बोटाद नगर (गुजरा