श्री सुविधिनाथ जिनालय की प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी शुरू

नित्यसेन सूरीश्वरजी की निश्रा में प्रतिष्ठा 16 जून को                      

 बृजेश बोहरा 



महिदपुर रोड :-
विश्व पूज्य प्रातःस्मरणीय दादा गुरुदेव श्री विजय राजेन्द्र सूरिश्वर जी महाराजा के प्रशिष्य सुविशाल गच्छाधिपति गच्छ नायक पुण्य सम्राट गुरूदेव राष्ट्रसंत श्री विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी महाराजा  के पट्टधर गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरिश्वर जी म सा आदि ठाणा की निश्रा मे 16 जून को श्री सुविधिनाथ जिनालय की प्रतिष्ठा को लेकर श्रीसंघ महिदपुर रोड मे तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है।

श्री संघ मे प्रतिष्ठा को लेकर बहुत उत्साह का वातावरण है। नगर मे बिराजमान साध्वी श्री विदवदगुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा मे प्रतिष्ठा निमित्ते लाभ बढचढ कर लाभार्थीयो परिवारो ने लिये।इस जिनालय की प्रतिष्ठा 16 जून होगी ओर इसी के साथ पुण्य सम्राट के एक ओर स्वपन्न को गच्छाधिपति जी करेगे साकार ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।