जवाईबांध के नमीनाथ जैन मंदिर का जीर्णोद्धार

भीकमचंदजी नथूजी कोटेरा चौहान परिवार जीर्णोद्धार के संपूर्ण लाभार्थी


सिरोही :-
पाली जिले के जवाईबांध के श्री नमीनाथ भगवान जिनालय का जिर्णोद्धार के तहत भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह हाल ही में संपन्न हुआ।

जैन भवन प्रांगण में समारोह राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य श्री चद्राननन सागर सूरीश्वरजी म.सा.,एवं पू.मुनिराज श्री निपुणचंद्र सागरजी म.सा.आदि ठाणा की पावन निश्रा में संपन्न हुआ।मंदिर के जीर्णोद्धार का संपूर्ण लाभ आशापुरा मां की कृपा से श्रीमती गेरीबाई भीकमचंदजी नथूजी, चौहान,श्रीमती दमयंतीबेन शांतिलालजी,श्रीमती ममता अनिलजी एवं समस्त कोटेरा चौहान परिवार, खिवांदी (पाली - राज.) ,मिल्टन फार्मा ग्रुप, ने लिया हैं। इस अवसर पर मुंबई तथा सै देश के अनेक राज्यों से जिनशासन प्रेमियों की विशाल उपस्थिति में बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ महोत्सव संपन्न हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।