रजतचंद्र विजयजी के 27 में संयम वर्ष प्रवेश पर विविध आयोजन

महाड़ के विधायक ने लिया आशीर्वाद


महाड :- श्री
वासुपूज्य स्वामीजी जैन देरासर, महाड़ श्रीसंघ में विराजित परम पूज्य परोपकार सम्राट गच्छाधिपति आचार्य देवेश् श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा साहेब के शिष्य परम पूज्य प्रवचनदक्ष निडरवक्ता मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी महाराज साहेब के 27 में संयम वर्ष प्रवेश पर विविध आयोजन होंगे।

प्रवास दौरान आशीर्वाद लेने महाड़ पोलादपुर मानगांव क्षेत्र के शिवसेना विधायक भरत सेट गोगावले विशेष रुप से आशीर्वाद लेने पहुंचे। करीब आधे घंटे तक चली चर्चा में कई प्रकार के पहलुओं के अलावा धार्मिक,आध्यात्मिक और राजनीति की बातें हुई ।गुरुदेव ने महाराष्ट्र राज्य की वर्तमान परिस्थिति पर मार्गदर्शन दिया। तुलनात्मक बातें बताई जिसे विधायके ने स्वीकार की। मुनिश्री ने भविष्य में उन्हें चोथी बार इस सीट पर विजयी बनने इस हेतु बधाई दी व आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सिद्धेश पाटेकर, श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप सुकलेचा, विमल जैन, नीलेश जैन, प्रवीण जैन उपस्थित थे।

स्मरण हो आने वाली 15 एवं 16 मई  को परम पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी महाराज साहेब के संयम के 27वें वर्ष में मंगल प्रवेश के अवसर पर दो दिवसीय धर्मोंत्सव आयोजन रखा गया है। 15 तारीख को सामुहिक सामायिक व सामुहिक जाप आराधना एवं भक्ति रखी गई है ।16 तारीख को श्री मुनिसुव्रत स्वामी भगवान का सजोडेे महापूजन रखा गया है एवं रात्रि में पूना के तरुण मोदी भक्ति की धुम मचायेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।