उत्तन में मराठी में श्री भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 22 मई से

एकल श्रीहरि सत्संग समिति का आयोजन


भायंदर :-
श्री हरि सत्संग समिति, भायंदर एवं हिंदू समाज उत्तन, श्री मारुती देवस्थान, श्री सांई धाम प्रतिष्ठान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 22 से 29 मई  तक श्री सिध्येश्वरी मंदिर प्रांगण, उत्तन ,भायंदर (वेस्ट) में किया गया है। 

भागवत कथा श्री हरि द्वारा प्रशिक्षित कथाकार महाराज श्री ज्ञानेश्वर रामु भंडागे जी नासिक द्वारा मराठी में की जाएगी।कार्यक्रम के तहत रविवार, 22 मई शाम 6 बजे भव्य कलश शोभायात्रा रथ एवं गाजे बाजे के साथ सांई धाम उत्तन से प्रारम्भ होकर कथास्थल श्री सिधेश्वरी मंदिर, उत्तन तक जायेगी। शाम 8 बाजे भागवत ग्रन्थ पूजा एवं व्यास पूजा, रात्रि 9 बजे भंडारा ,23 से 28 मई को शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक कथा एवं 29 मई सुबह यज्ञ एवं भंडारा होगा।समिति ने सभी को आमंत्रित किया हैं।यह जानकारी समिति के नंदू पोद्दार ने दी।

नोट : भायंदर पश्चिम स्टेशन से कथा स्थल श्री सीधेश्वरी मंदिर तक MBMC की बस न. 1, 2 एवं 4 की नियमित सेवाए  रहती है एवं शेयर ऑटो की सुविधा भी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।