अभयदेव सूरीश्वरजी का मांगलिक पुना में

 31 मई को भव्य आयोजन


पुना :-
तपागच्छ प्रवर समिति कार्यवाहक, महामांगलिक प्रदाता परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी महाराजा का महामांगलिक पूण्य नगरी पुना के प्रांगण में होगा।परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय मोक्षरत्नसूरीश्वरजी महाराजा आदि साधु साध्वीजी भगवंत की भी निश्रा होगी।

श्री गोड़ीजी जैन मंदिर प्रांगण में जेठ सूद - १ , मंगलवार, 31 मई को सुबह  09.00 बजे से होगा।महामंगलकारी मांगलिक सकल विश्वशांति,संघ रक्षा हेतु,गूढ़ शास्त्रीय रहस्य युक्त,मानव जीवन उद्धार के लिए होता हैं। महामांगलिक पश्चात दोपहर 12.00 बजे संघ स्वामीवात्सल्य होगा।लाभार्थी सूकृत पर्वोत्सव के लाभार्थी पुण्यवान परिवार हैं।

इसका संचालन चिराग दोशी व संगीत की रमझ टसंगीतकार अंकुर शाह जमायेगे।संघ ने निवेदन किया है कि 29 मई शाम तक इन्फॉर्म करे ताकि व्यवस्था करने में आसानी रहे,आप सभी सपरिवार आमंत्रित है। आयोजक एवं निमंत्रक श्री गोड़ीजी जैन टेम्पल ट्रस्ट- पुणे हैं।

महामांगलिक हेतु आवास संपर्क 

◆ मृणालभाई : 9960500588



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।