राजतचंद्र विजयजी का चातुर्मास महाड़ में

महाड़ जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) जैन संघ में हर्ष की लहर


महाड़ :-
परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के प्रथम वार्षिक पुण्यतिथि पुण्योत्सव के वाई (महाराष्ट्र) में चल रहे त्रिदिवसीय कार्यक्रम में परम पूज्य मालवरत्न मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.एवं पुज्य मुनिराज श्री जनकचंद्र विजयजी म.सा.से महाड़ सकल जैन श्रीसंघ ने इस वर्ष का चातुर्मास महाड़ में करने  की भावभरी पुरजोर विनंती की। श्रीसंघ की विनंती के पश्चात् प.पू.मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.ने इस वर्ष का चातुर्मास महाड़ जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) में करने की घोषणा की।

चातुर्मास की स्वीकृति प्राप्त होते ही महाड़ सकल जैन संघ नाचने झुमने लगे । इस घोषणा के बाद संपूर्ण कोंकण जैन संघ व समाज मे हर्ष की लहर छा गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।