हृदयस्पर्शी प्रवचनकार अरविंदसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास बेंगलुरु में

 चातुर्मास प्रवेश 6 जुलाई को


बेंगलुरु :- 
जिनशासन के महान प्रभावक, राष्ट्र संत परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य,हृदयस्पर्शी प्रवचनकार परम पूज्य आचार्य श्री अरविंदसागर  सूरीश्वरजी म.सा.का चातुर्मास बेंगलुरु शहर में होगा।

श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर संघ के तत्वावधान में व श्री संभवनाथ जैन मंदिर दादावाड़ी के प्रांगण में गुरुदेव के साथ गणिवर्य हीरपद्मसागरजी आदि ठाणा के साथ बहनो को आराधना के लिए वर्धमान तपोरत्ना साध्वी श्री सुवर्णरेखा श्रीजी श्रीजी म.सा.आदि ठाणा का  भी प्रवेश होगा।

चातुर्मास प्रवेशोत्सव 6 जुलाई को होगा। गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं एवं इसे सफल व   ऐतिहासिक बनाने संघ की तैयारियां शुरू हैं।संघ ने सभी गुरुभक्तों व संघो से दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की हैं।

विशेष :- पूज्य गणिवर्य श्री अमर्पद्मसागरजी का प्रवेश श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर संघ,चिकपेट में 8 जुलाई को होगा।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।